पाकिस्तान की 10 सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस

21 July, 2022

पाकिस्तान की एक्ट्रेस ना सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि खूबसूरती के लिए दुनिया भर में जानी जाती है. इनमें से कुछ बेहद खास हैं.

सनम बलोच पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस और मॉडल में से एक हैं. यह दिखने में शालीन और बेहद खूबसूरत हैं.


सनम बलोच

मावरा भी हिंदी फिल्म 'सनम तेरी कसम' में नजर आ चुकी हैं. उनके खूबसूरती के दिवाने पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि भारत में भी लाखों हैं.


मावरा होकेन

माहिरा पाकिस्तान की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. अपने ड्रामा हमसफर से वो घर-घर में फेमस हो गई थीं. ये बॉलीवुड में भी नजर आ चुकी हैं.


माहिरा खान

ये अपनी कमाल की खूबसूरती और बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाती हैं. ये बॉलीवुड फिल्म 'मॉम' में श्रीदेवी की बेटी बनी थीं.


सजल अली 

अपने गुड लुक्स और प्यारी सी स्माइल से सबा लाखों दिलों पर राज करती हैं. ये सबसे अधिक कमाई करने वाली एक्ट्रेस में से एक हैं.


सबा कमर

आएजा खान ने बहुत कम उम उम्र में ही एक्टिंग करियर शुरू कर दी थी. वो पाकिस्तान के कई सुपरहिट ड्रामा में नजर आ चुकी हैं.

आयजा खान 

माया अली ने अपने करियर की शुरुआत VJ की थी लेकिन जल्द ही वो फेसम एक्ट्रेस और मॉडल बन गईं. 


माया अली

सोनिया एक फेसम टीवी होस्ट और मॉडल हैं. मासूम लुक और कमाल की एक्टिंग से ये लोगों के दिलों पर राज करती हैं.


सोनिया हुसैन

ऐमन और मीनल दोनों जुड़वां बहनें हैं और बहुत प्यारी हैं. इनके तीखे नैन-नक्श और चुलबुला नेचर लोगों को बहुत पसंद आते हैं.

ऐमन और मीनल खान

आयशा भी पाकिस्तानी ड्रामा में बहुत लंबे समय से काम कर रही हैं. 39 साल की उम्र में भी वो उतनी ही खूबसूरत और फिट नजर आती हैं.

आयशा खान

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...