6th December 2021 By: Meenakshi Tyagi

ये हैं कॉफी के ब्यूटी बेनेफिट्स, ऐसे करें यूज 

कॉफी में मोजूद कैफीन मानसिक स्वास्थ्य का लिए फायदेमंद होती है. इसमें कई ऐसे पोषक तत्व होते हैं जो सेहत के लिए लाभदायक होते हैं.

पर क्या आप जानते है कॉफी न केवल सेहत के लिए बल्कि स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए भी मदद करती है. 

इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं जो डेमेज स्किन सेल्स को ठीक करने में मदद करते हैं. 

अगर आप अपनी त्वचा को नेचुरली ग्लोइंग बनाना चाहते हैं तो कॉफी का इस्तेमाल करना शुरू कर दें. आइए जानते हैं आप कॉफी के ब्यूटी बेनेफिट्स के बारे में. 

कॉफी पाउडर में शहद और विटामिन ई का कैप्सूल मिलाकर पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को डार्क सर्कल पर लगाएं और कुछ देर बाद धो लें. इससे कुछ दिनों में फर्क दिखने लगेगा. 

कॉफी पाउडर में चीनी और नारियल का तेल मिलाकर चेहरे पर लगाएं. कुछ देर बाद धो लें. इससे चेहरा नेचुरली ग्लोइंग दिखने लगेगा. 

कॉफी पाउडर, कोको पाउडर, दूध, शहद और थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इससे मुंहासों की समस्या कम होगी. 

कॉफी पाउडर में एलोवेरा जेल मिलाकर चेहरे पर लगाएं. कुछ देर बाद चेहरा धो लें. इससे चेहरे पर नेचुरल ग्लो दिखेगा. 

कॉफी पाउडर में चीनी और नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर 2 मिनट मसाज करें. इसके बाद चेहरा धो लें. इससे चेहरे पर निखार आएगा. 

कॉफी में एंटी-एजिंग गुण होते हैं. इसमें दही मिलाकर चेहरे पर लगाएं. कुछ देर बाद धो लें. इससे झुर्रियां कम होती हैं. 

लाइफस्टाइल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More