श्रिया सरन बॉलीवुड की बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं.
लाजवाब एक्टिंग करने के साथ ही श्रिया खूबसूरती में भी किसी से कम नहीं है.
आज हम आपके साथ श्रिया सरन के कुछ ब्यूटी सीक्रेट्स शेयर करने जा रहे हैं.
श्रिया की ग्लोइंग स्किन का एक राज गुलाब जब है. वह अपने साथ गुलाबजल की एक छोटी बोतल कैरी करती हैं और इसे दिनभर यूज करती रहती हैं.
स्किन को मॉइश्चराइजर करने के लिए श्रिया गुलाबजल और ग्लिसरीन से तैयार नेचुरल मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करती हैं.
स्किन की अंदर से साफ रखने के लिए श्रिया हल्दी और दही को मिक्स करके इस्तेमाल करती हैं.
श्रिया आंखों पर नेचुरल काॉल का इस्तेमाल करती हैं.
स्किन पर नेचुरल ग्लो के लिए श्रिया ऑरेंज जूस का सेवन करती हैं.
श्रिया को मछली काफी ज्यादा पसंद है और वह इसका सेवन रोजाना करती हैं. इसमें कोलेजन और विटामिन ई पाया जाता है.
स्किन को सॉफ्ट और सपल रखने के लिए श्रिया दिनभर में खूब सारा पानी पीती हैं.