बीयर के हैं शौकीन? इस एक गलती से तेजी से बाहर निकल आएगा पेट

Credit: Getty Images

आमतौर पर बीयर को लेकर लोगों का यह मानना है कि इसे पीने से बॉडी फैट बढ़ने लगता है खासतौर पर बेली फैट. बीयर को कुछ अनाजों जैसे जौ और गेहूं को फर्मेंट करके तैयार किया जाता है.

बीयर बेली

Credit: Getty Images

आमतौर पर बीयर में 4 से 6 फीसदी एल्कोहल पाया जाता है. एक रेगुलर बीयर में कैलोरी 153, एल्कोहल 14 ग्राम, कार्ब्स 13 ग्राम, प्रोटीन 2 ग्राम और जीरो फैट होता है.

बीयर न्यूट्रिशन फैक्ट

Credit: Getty Images

बीयर में एल्कोहल की मात्रा जितनी ज्यादा होती है कैलोरी की मात्रा भी उतनी ही ज्यादा पाई जाती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि प्रति ग्राम एल्कोहल में 7 कैलोरी होती है.

Credit: Getty Images

हमारे पेट के आसपास जमने वाला फैट काफी जिद्दी होता है. इसे विसरल फैट कहा जाता है. यह फैट आपके बॉडी हार्मोन्स पर भी असर डालता है. इस फैट के कारण मेटाबॉलिक सिंड्रोम, टाइप 2 डायबिटीज, हार्ट डिजीज और कैंसर का खतरा काफी ज्यादा होता है.

बीयर पीने से सच में बढ़ता है बेली फैट

Credit: Getty Images

कई रिसर्च में यह कहा गया है कि बीयर का अधिक मात्रा में सेवन करने से बेली फैट  का खतरा काफी ज्यादा होता है.

Credit: Getty Images

वहीं,  कई रिसर्च में यह भी कहा गया है कि जो लोग 3 ड्रिंक से ज्यादा एल्कोहल पीते हैं उनमें बेली फैट बढ़ने के चांसेस 80 फीसदी ज्यादा होते हैं.

Credit: Getty Images

वहीं, कुछ स्टडीज में यह भी कहा गया है कि जो लोग 500 ml से कम बीयर पीते हैं उनमें यह खतरा कम पाया जाता है.

Credit: Getty Images

पुरुष महिलाओं की तुलना में अधिक शराब पीते हैं, जिससे उनका वजन तेजी से बढ़ता है. शराब पीने से पुरुष सेक्स हार्मोन टेस्टोस्टेरोन का लेवल भी कम हो सकता है, जिससे बेली फैट का खतरा बढ़ जाता है.

पुरुषों को होता है ज्यादा खतरा

Credit: Getty Images

बीयर की तुलना में बाकी एल्कोहॉलिक ड्रिंक्स में कैलोरी में कम होती है. हालांकि, किसी भी एल्कोहॉलिक ड्रिंक का अत्यधिक सेवन करने से बेली फैट बढ़ सकता है.

Credit: Getty Images

बीयर बेली से बचने के लिए जरूरी है कि आप शराब का सेवन कम से कम करें, एक्सरसाइज करें और अपनी डाइट का खास ख्याल रखें.

कैसे बचें बीयर बेली से

Credit: Getty Images