तोंद क्यों निकलती है? डॉक्टर ने बताए 5 कारण और कम करने के तरीके

13 feb 2024

Credit: Freepic/Youtube

आज के समय में अधिकतर लोगों की तोंद निकली हुई देखी जा रही है और इसे कम करने के लिए लोग कई तरीके अपना रहे हैं.

बढ़ती तोंद कम करने के कारण

Credit: Instagram

कई लोग ऐसे भी हैं जिनकी लाख कोशिशों के बाद भी तोंद कम नहीं होती. उन लोगों को तोंद निकलने के कारण को भी जान लेना चाहिए.

बढ़ती तोंद का कारण

Credit: Instagram

गैस्ट्रो एवं लिवर एक्सपर्ट डॉक्टर वी.के.मिश्रा (MD,DM) ने कुछ कारण बताए हैं जिनके कारण तोंद बढ़ जाती है.

Credit: Instagram

डॉक्टर वी.के.मिश्रा के मुताबिक, 'पेट के ऊपर अधिक फैट जमने के कारण तोंद निकलती है इसे सेंट्रल ओबिसिटी कहते हैं. निश्चित मात्रा से फैट की अधिक मात्रा से कई ऐसी बीमारियां हो सकती हैं जो जानलेवा हो सकती हैं.'

Credit: Instagram

तो आइए तोंद निकलने के कारण भी जान लीजिए.

Credit: Instagram

अगर आप जरूरत से अधिक कैलोरी लेते हैं तो वह शरीर में जमा हो जाती है और वह सेंट्रल ओबिसिटी की शिकायत होगी यानी पेट के आसपास के एरिया में फैट जमने लगेगा.

अधिक कैलोरी लेना

उम्र के मुताबिक मेटाबॉलिज्म धीमा होता जाता है. और यह फैक्ट है कि उम्र बढ़ने के साथ-साथ बॉडी के अंदर फैट का परसेंट बढ़ने लगता है.

स्लो मेटाबॉलिज्म

हर इंसान के शरीर में बॉडी फैट डिस्ट्रिब्यूशन अलग-अलग होता है. जैसे महिलाओं में हिप्स और थाइज एरिया में फैट जमता है. उसी तरह पुरुषों में फैट का डिस्ट्रिब्यूशन पेट या उसके चारों ओर होता है जिससे पेट का आकार बढ़ जाता है.

बॉडी फैट डिस्ट्रिब्यूशन

इंसान की बॉडी में जितने हार्मोंस होते हैं, वह डिसाइड करते हैं कि शरीर में फैट कैसे डिस्ट्रिब्यूट होगा. जब हम खाना खाते हैं तो लेप्टिन हार्मोन पेट भरने का संकेत देता है. अगर ऐसे में लेप्टिन हार्मोन की कमी होती है तो आप अधिक खा लेते हैं और कैलोरी सरप्लस में जाने से तोंद निकल सकती है.

हार्मोंस

रिसर्च बताती हैं कि अगर कोई स्ट्रेस में है तो कॉर्टिसोल लेवल हाई रहेगा और उससे सेंट्रल ओबिसिटी का जोखिम बढ़ेगा. इसलिए स्ट्रेस लेने से बचें.

मेंटल हेल्थ

एंटी डिप्रेशन, एंटी साइकोटिक्स और डायबिटीज वाली मेडिसिन के कारण भी इंसान का वजन बढ़ता है जिससे सेंट्रल ओबिसिटी बढ़ती है.

मेडिसिन