बाहर लटकती तोंद होगी अंदर..., बस 30 दिन तक रोजाना करें ये काम, डॉक्टर ने बताया

पेट की चर्बी अधिकतर लोगों के लिए चिंता का कारण होती है क्योंकि इससे न केवल सेहत को खतरा होता है बल्कि धीरे-धीरे यह शरीर के अंदर मोटी लेयर बनाती जाती है.

पेट का जिद्दी फैट

Credit: FreePic

शरीर के अंदर के ऑर्गन्स के आसपास चर्बी जमने लगे तो हार्ट डिसीज, डायबिटीज और लिवर संबंधित समस्याएं बढ़ने लगती हैं. 

हार्ट संबंधी समस्याएं

Credit: FreePic

इस चर्बी को विसरल फैट के रूप में जानते हैं. इसकी निश्चित मात्रा से अधिक उपस्थिति ओवरऑल हेल्थ के लिए खतरनाक मानी जाती है.

विसरल फैट

Credit: FreePic

अगर आपके शरीर में भी फैट अधिक मात्रा में है तो आज हम डॉक्टर के बताए हुए ऐसे 5 तरीके बता रहे हैं जो बेली फैट के साथ-साथ ओवरऑल शरीर की चर्बी को गलाने में मदद कर सकती है.

डॉक्टर के टिप्स

Credit: FreePic

दिल्ली में मूलचंद हॉस्पिटल में गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट और हेपेटोलॉजिस्ट डॉ. हर्ष कपूर का कहना है, 'पेट की जिद्दी चर्बी को कम करने के लिए सुबह के रूटीन में कुछ चीजें एड कर सकते हैं जो बेली के साथ ओवरऑल बॉडी फैट को भी कम कर सकता है.'

पेट की चर्बी

Credit: FreePic

दिन की शुरुआत में एक बड़े गिलास पानी में नींबू का रस मिलाकर पीने से मेटाबॉलिज्म तेज हो सकता है. यह फ्रेश ड्रिंक सोकर उठने के बाद शरीर को हाइड्रेट करती है, डाइजेशन सही रखती है और फैट बर्न प्रोसेस को बढ़ावा देती है.

1. पानी पिएं

Credit: FreePic

डॉ. हर्ष का कहना है कि बेली फैट कम करने के लिए सुबह कम से कम 30 मिनट मीडियम इंटेंसिटी वाली एक्सरसाइज करें. इससे पेट की चर्बी के साथ-साथ पूरी बॉडी के फैट को जल्दी बर्न किया जा सकता है.  

2. एक्सरसाइज करें

Credit: FreePic

प्रोटीन रिच ब्रेकफास्ट करने से ब्लड शुगर कंट्रोल रखने और पेट भरा महसूस होने में मदद मिलती है. इसलिए सुबह अंडे, ग्रीक योगर्ट, प्रोटीन स्मूदी जैसी चीजें ले सकते हैं. प्रोटीन को पचाने में अधिक कैलोरी भी बर्न होगी.

3. प्रोटीन वाला ब्रेकफास्ट

Credit: FreePic

सुबह-सुबह हाई-इंटेंसिटी इंटरवल ट्रेनिंग (HIIT) को वर्कआउट रूटीन में शामिल करें क्योंकि इससे फैट बर्न की प्रोसेस बढ़ जाएगी. इससे मेटाबॉलिज्म बढ़ेगा, अधिक कैलोरी बर्न होगी जिससे बेली फैट कम होगा.

4. हाई इंटेंसिटी एक्सरसाइज

Credit: FreePic

फैट गलाने के लिए फाइबर वाली चीजों को डाइट में शामिल करें. इसके लिए साबुत अनाज, फल, सब्जियां और फलियां खाएं क्योंकि इनमें फाइबर अधिक होता है.

5. फाइबर वाली चीजें

Credit: FreePic