जिम जाए बिना भी गल जाएगी पेट की चर्बी, बस अपनाएं ये आसान तरीके
आजकल की खराब लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से लोगों में पेट की चर्बी बढ़ने की समस्या काफी आम हो गई है.
PC: (Getty Images)
पेट की चर्बी यानी बेली फैट ना सिर्फ आपके लुक को बिगाड़ती है बल्कि स्वास्थ्य के लिहाज से भी यह काफी खतरनाक है.
PC: (Getty Images)
बेली फैट को कम करने के लिए कई बार लोगों को एक्सरसाइज करने का टाइम नहीं मिल पाता है.
PC: (Getty Images)
हम यहां आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बता रहे हैं जिनकी मदद से आप बिना जिम और भारी-भरकम एक्सरसाइज किए अपने बेली फैट को कम कर सकते हैं.
PC: (Getty Images)
अपनी डाइट में ओट्स, दलिया, स्प्राउट्स, पनीर जैसी प्रोटीन और फाइबर से भरपूर चीजों को शामिल करें. इससे आपका पेट भरा हुआ रहेगा और मेटाबॉलिज्म तेज होगा.
PC: (Getty Images)
बेली फैट कम करने के लिए सुबह चाय-कॉफी की जगह नींबू पानी, एप्पल साइडर विनेगर, ग्रीन टी और जीरा वॉटर जैसी ड्रिंक्स पिएं.
PC: (Getty Images)
फैट बर्न करने के लिए शरीर को डिटॉक्स करना जरूरी है. इसलिए डिटॉक्स ड्रिंक्स, नींबू पानी, ताजे फल और सब्जियों का जूस डाइट में शामिल करें.
PC: (Getty Images)
अपनी डाइट से चीनी को हटा दें या उसे कम कर दें. चीनी में फ्रक्टोज होता है जो पेट के चारों और फैट बढ़ाता है.
PC: (Getty Images)
रोजाना हेल्दी ब्रेकफास्ट करें जिसमें दलिया, उपमा, स्प्राउट्स, पनीर भुर्जी, पोहा और फल शामिल हों.
PC: (Getty Images)
लंच में खूब सारी सब्जियां, दाल शामिल करें और चावल की जगह ब्राउन राइस का सेवन करें.
PC: (Getty Images)
अगर आपको वेट लॉस करना है तो डिनर हल्का करें जिसमें सलाद और सब्जियां शामिल हों.
PC: (Getty Images)
ये भी देखें
हनी सिंह ने ये मैजिकल ड्रिंक पीकर घटाया 17 Kg वजन...वेट हुआ 94 से 77 किलो, ट्रेनर ने बताया
रोजाना 10,000 कदम चलने से एक हफ्ते में कितने किलो घट सकता है वजन...जानें
शकरकंद खाकर घटाया 45 Kg वजन, लड़की ने बताई सुबह से रात तक की डाइट
सुबह खाली पेट खाने चाहिए ये सप्लीमेंट्स, तभी मिल पाता है फायदा