अपनाएं ये नेचुरल ब्यूटी हैक्स, झुर्रियां होंगी कम
सर्दियों में चेहरे ड्राई पड़ने लगता है. इससे त्वचा पर झुर्रियां दिखने लगती हैं.
आप कई बार ब्यूटी प्रोडक्ट्स की मदद से इन्हें छिपाने की कोशिश करती हैं.
इससे झुर्रियां तो छिप जाती हैं, लेकिन धीरे-धीरे चेहरा खराब होने लगता है.
तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे होममेड फेस पैक जो झुर्रियां कम करने में मदद कर सकते हैं.
गाजर में विटामिन ए और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं. ये स्किन के लिए काफी अच्छी होती है.
एक गाजर को उबाल लें और इसमें शहद और दही मिलाकर पेस्ट बनाएं. अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर कुछ देर बाद धो लें. इससे झुर्रियां कम होने लगेंगी.
कीवी में चीनी मिलाकर स्क्रबर बनाएं. इसे फेस पर लगाकर कुछ देर बाद धो लें. इससे काफी फायदा मिल सकता है.
कद्दू मैश कर लें. इसमें शहद, एक चम्मच दही, बादाम और जैतून के तेल की कुछ बूंद डालकर मिला लें. इसे चहरे पर लगाकर 10 मिनट बाद धो लें.
पपीते के पेस्ट में नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट के बाद धो लें. इससे झुर्रियां काफी हद तक कम हो सकती हैं.
कच्चा दूध त्वचा के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. रोजाना कच्चा दूध चेहरे पर लगाकर कुछ देर बाद धो लें. इससे झुर्रियां कम होने लगेंगी.
अंडे में शहद मिलाकर चेहरे पर रोजाना लगाएं. कुछ देर बाद धो लें. इससे झुर्रियों में फायदा मिलेगा.