31 दिसंबर, 2022

नए साल को बनाना चाहते हैं खास? खुद से जरूर करें ये वादे 

नए साल ने लगभग दस्तक दे दी है. हर व्यक्ति चाहता है कि उसका आने वाला नया साल खुशियों से भरा हुआ हो.

नए साल में शारीरिक और मानसिक सुकून के साथ ही सक्सेस पाने के लिए जरूरी है कि आप खुद से कुछ वादे करें. 

हम आपको नए साल के कुछ रेजोल्यूशन के बारे में बताने जा रहे हैं जो  आपकी जिंदगी को संवार देंगे.

नए साल में किसी भी तरह का नशा ना करने का खुद से वादा करें. इससे आपकी सेहत सही रहेगी और पैसों की बर्बादी नहीं होगी.

नशे से दूरी

नए साल में खुद पर काबू पाने के लिए जरूरी है कि आप मेडिटेशन करें. इससे आप मानसिक तौर पर खुश रहेंगे.

ध्यान करें

नए साल में स्मार्टफोन से दूर रहने का रेजोल्यूशन लें. फोन ज्यादा देर तक इस्तेमाल करने से मानसिक थकावट और कई तरह की बीमारियां भी हो सकती हैं.

फोन से ना चिपकें

भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने परिवार को काफी कम समय देते हैं. ऐसे में नए साल में अपने परिवार को ज्यादा समय देने का रेजोल्यूशन लें.

फैमिली टाइम

जरूरी है कि आप खुद के लिए भी थोड़ा समय निकालें और खुद को समझने और बेहतर बनाने की कोशिश करें.

खुद को दें समय

नए साल में एक डायरी मेनटेन करें और उसमें अपनी छोटी से छोटी बात लिखने की आदत डालें. 

डायरी बनाएं