सस्ते में घूमें ये जगहें

भारत में कई ऐसी खूबसूरत जगहें हैं जहां आप कम बजट में अच्छी ट्रिप का मजा ले सकते हैं.

हिमाचल प्रदेश का खज्जियार एक खूबसूरत ट्रैवल डेस्टिनेशन है. यहां 10 हजार रुपये में घूम सकते हैं.

खज्जियार

यहां आप रॉक क्लाइम्बिंग, ट्रैकिंग और रैप्लिंग जैसी ऐक्टिविटीज का मजा भी ले सकते हैं. 

माउंट आबू

हिल स्टेशन घूमना चाहते हैं तो मनाली जरूर जाएं. यहां आप 7-8 हजार में आसानी से घूम सकते हैं

मनाली

कम बजट में खूबसूरती के साथ एंडवेंचर्स का लुत्फ लेना चाहते हैं तो शिमला जा सकते हैं.

शिमला

ये पुणे का एक प्रसिद्ध घाट है. ये जगह अनगिनत झीलों और चट्टानी पर्वतों के लिए जानी जाती है.

मालशेज घाट

मसूरी पर्यटकों के बीच काफी फेमस है. यहां आप कैम्प्टी फॉल, भट्टा फॉल और कनातल घूमने जा सकते हैं.

मसूरी

चेरापूंजी में ज्यादातर समय बारिश होती है है. टूरिस्ट बस से आप कम बजट में आसानी से घूम सकते हैं.

चेरापूंजी

मॉनसून में गोवा आप सस्ते में घूम सकते हैं. ये अपने खूबसूरत बीच के लिए मशहूर है. 

गोवा

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...