सर्दियों में ड्राई रहती है स्किन? फॉलो करें ये टिप्स

By: Meenakshi Tyagi  3rd November 2021

सर्दियों के मौसम में त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है. 

गर्म पानी से नहाने, हीटर और ब्लोअर के ज्यादा इस्तेमाल से भी स्किन खराब होने लगती है. 

ठंड के मौसम में स्किन का खास ख्याल रखना पड़ता है. 

कुछ खास टिप्स अपनाकर इस मौसम में भी बेदाग और चमकती त्वचा पा सकते हैं.

सर्दियों में चमकती त्वचा पाने के लिए इसे मॉइस्चराइज रखना बहुत जरूरी है. इससे स्किन की प्राकृतिक नमी बनी रहती है. 

नारियल तेल, कैस्टर ऑयल, ऑलिव ऑयल, छाछ और खीरे को नेचुरल मॉइस्चराइजर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं.

पानी की कमी की वजह से भी स्किन रूखी हो जाती है. इसलिए ठंड के मौसम में पानी की मात्रा बढ़ाने के लिए आप गुनगुना पानी पी सकते हैं.

सर्दियों में गर्म पानी से नहाने से मांसपेशियों को आराम मिलता है लेकिन ये स्किन के लिए अच्छा नहीं माना जाता है. 

चेहरे को गर्म या ठंडे पानी की बजाय गुनगुने पानी से धोएं.

अगर आप हेल्दी स्किन चाहते हैं तो सोने से पहले किसी अच्छे मॉइस्चराइज से स्किन की मालिश करें. 

सोने से पहले स्किन को मॉइस्चराइज करने से त्वचा कोमल बनती है और त्वचा में निखार आता है. 

लाइफस्टाइल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...