एक्स्ट्रेस भाग्यश्री 54 साल की हैं लेकिन फिटनेस और सुंदरता के मामले में वो नई-नई हीरोइनों को टक्कर देती हैं.
Credit: Instagram
भाग्यश्री की फिटनेस और सुंदरता का राज उनकी हेल्दी लाइफस्टाइल और स्किनकेयर है. वो बढ़ती उम्र को रोकने के लिए अपनी स्किन का बहुत ख्याल रखती हैं.
भाग्यश्री सोशल मीडिया पर अक्सर स्किनकेयर से जुड़े वीडियो शेयर करती रहती हैं.
उन्होंने अपने फैन्स के लिए हाल ही में एक स्किनकेयर वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने नैचुरल चीजों से घर पर ही स्क्रब बनाने का तरीका बताया था.
इसके लिए 4 टुकड़ा खीरा और एक-एक चम्मच एलोवेरा जेल, सौंफ, ऑलिव ऑइल चाहिए.
इसके लिए सबसे पहले चावल, सौंफ और खीरे के टुकड़े को मिक्सर में ब्लेंड कर लें और फिर उसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल मिला लें.
Credit: Instagrame
स्क्रब बनाने का तरीका
इस स्क्रब को फेस और गर्दन पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में मसाज करें. थोड़ी देर तक लगा रहने के बाद इसे पानी से साफ कर लें.
भाग्यश्री ने बताया कि यह स्क्रब आपकी त्वचा को सॉफ्ट और सुंदर बनाता है.
इस स्क्रब में इस्तेमाल होने वाली सारी चीजें एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर हैं जो बढ़ती उम्र के निशान को रोकने में बेहद असरदार हैं.