2 January 2022
(Credit: Instagram/madhurijain)

अशनीर ग्रोवर की वाइफ हैं बेहद ग्लैमरस, ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

(Credit: Instagram/madhurijain)

BharatPe के को-फाउंडर और शॉर्क टैंक इंडिया के फेमस जज अशनीर ग्रोवर अक्सर चर्चा में रहते हैं.

(Credit: Instagram/madhurijain)

कुछ समय पहले अशनीर ग्रोवर अपने वेट लॉस के कारण चर्चा में थे. उन्होंने अपना 10 किलो वजन कम किया था.

(Credit: Instagram/madhurijain)

अशनीर ग्रोवर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. वह अपनी वाइफ के साथ भी काफी फोटो पोस्ट करते रहते हैं. 

(Credit: Instagram/madhurijain)

अशनीर ग्रोवर की वाइफ का नाम माधुरी जैन ग्रोवर (Madhuri Jain Grover) है. वह आंत्रप्रेन्योर हैं.

(Credit: Instagram/madhurijain)

ट्रैवलिंग, फोटोग्राफी और एक्टिंग की शौकीन माधुरी जैन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्हें अलग-अलग स्टाइल की ड्रेसेस पहनने का शौक है.

(Credit: Instagram/madhurijain)

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, माधुरी और अशनीर की मुलाकात 16 साल पहले 2006 में हुई थी.

(Credit: Instagram/madhurijain)

जब अशनीर दिल्ली में करियर लॉन्च कोचिंग दे रहे थे, तब उनकी मुलाकात माधुरी से हुई थी.

(Credit: Instagram/madhurijain)

इसके बाद दोनों की दोस्ती हुई और फिर बात आगे बढ़ी. फिर 4 जुलाई 2006 में दोनों ने शादी कर ली. 

(Credit: Instagram/madhurijain)

अशनीर और माधुरी ग्रोवर के 2 बच्चे हैं. उनके बेटे का नाम एवी और बेटी का नाम मन्नत है.

(Credit: Instagram/madhurijain)

अशनीर और माधुरी दोनों को घूमने का काफी शौक है इसलिए दोनों देश-विदेश घूमने जाते रहते हैं.

(Credit: Instagram/madhurijain)

माधुरी जैन काफी स्टाइलिश हैं. वह अक्सर अलग-अलग ड्रेस में फोटो शेयर करती रहती हैं.

(Credit: Instagram/madhurijain)

माधुरी जैन ने निफ्ट दिल्ली से ग्रेजुएशन किया है. भारत-पे में शामिल होने से पहले उन्होंने कई बड़े ब्रांड्स में जॉब भी की थी. 

(Credit: Instagram/madhurijain)

2018 में माधुरी जैन ने BharatPe में ऑपरेशन और फंक्शनालिटी डिपार्टमेंट को संभालना शुरू किया था. 

(Credit: Instagram/madhurijain)

रिपोर्ट के मुताबिक, 22 फरवरी 2018 को कंपनी ने माधुरी जैन को कंपनी से बर्खास्त कर दिया था. 

(Credit: Instagram/madhurijain)