भारती सिंह अपने बेटे 'गोला' को खिलाती हैं ये 3 ड्राई फ्रूट्स, हो गया बड़ा और ताकतवर

19 Sep 2024

Credit: Instagram

कॉमेडियन भारती सिंह ने राइटर हर्ष लिंबाचिया से शादी की है. दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम गोला है.

Credit: Instagram

भारती सिंह कुछ समय पहले एक पॉडकास्ट में पहुंचीं. जहां उन्होंने बेटे गोला के बारे में एक खास बात बताई.

Credit: Instagram

हर पैरेन्ट्स को भारती सिंह की इस बात को अपने बच्चे पर भी फॉलो करना चाहिए, ताकि उसकी सेहत सही रहे.

Credit: Instagram

भारती सिंह ने बताया कि उनके बेटे गोला को नहीं पता कि चॉकलेट का स्वाद क्या होता है, क्योंकि उन्होंने आजतक उसे चॉकलेट नहीं खिलाई है.

Credit: Instagram

भारती ने कहा, 'हमने उसे बताया है चॉकलेट यानी ड्राईफ्रूट. वो जब भी चॉकलेट मांगता है, हम उसको खजूर दे देते हैं, किशमिश देते है, बादाम देते हैं.'

Credit: Instagram

'उसे लगता है, चॉकलेट यही होते हैं. क्योंकि मुझे पता है उसने आगे चल के तो ये सब खाना ही है. जितना मैं अभी कंट्रोल कर सकती हूं, जितना खाना भी क्लीन रख सकती हूं, करूंगी.'

Credit: Instagram

एक्सपर्ट्स का कहना है कि आवश्यक विटामिन, मिनरल्स और हेल्दी फैट से भरपूर ड्राई फ्रूट्स किसी भी बच्चे के लिए काफी फायदेमंद हो सकते हैं.

Credit: Instagram

बादाम, अखरोट, अलसी/चिया सीड्स मसल्स, हड्डी, इम्यूनिटी और डाइजेशन के लिए अच्छे होते हैं.

Credit: Instagram

किशमिश, खजूर में प्राकृतिक मिठास होती है जो एनर्जी देते हैं.

Credit: Instagram