11 Sep 2024
Credit: Instagram
कॉमेडियन भारती सिंह पंजाब की रहने वाली हैं. वह कॉमेडी और पॉडकास्ट शोज के लिए जानी जाती हैं.
Credit: Instagram
3 जुलाई 1984 को जन्मी भारती सिंह ने राइटर हर्ष लिंबाचिया से शादी की है. दोनों का एक बेटा है जिसका नाम गोला है. भारती और हर्ष अक्सर गोला को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते रहते हैं.
Credit: Instagram
भारती सिंह कुछ समय पहले एक पॉडकास्ट में पहुंचीं. जहां उन्होंने बेटे गोला के बारे में एक खास बात बताई.
Credit: Instagram
हर पैरेन्ट्स को भारती सिंह की इस बात को अपने बच्चे पर भी फॉलो करना चाहिए, ताकि उसकी सेहत सही रहे.
Credit: Instagram
भारती सिंह ने कहा, 'हमारा गोला ढाई साल का हो गया है और उसको अभी तक नहीं पता कि चॉकलेट क्या होती है.'
Credit: Instagram
'हमने उसे बताया है चॉकलेट यानी ड्राईफ्रूट. वो जब भी चॉकलेट मांगता है, हम उसको खजूर दे देते हैं, किशमिश देते है, बादाम देते हैं.'
Credit: Instagram
'उसे लगता है, चॉकलेट यही होते हैं. क्योंकि मुझे पता है उसने आगे चल के तो ये सब खाना ही है. जितना मैं अभी कंट्रोल कर सकती हूं, जितना खाना भी क्लीन रख सकती हूं, करूंगी.'
Credit: Instagram
'उसने आज तक ब्रेड नहीं खाया, बर्गर नहीं खाए अभी तक. मैं बस यही कहना चाहूंगी जो नई मम्मियां हैं, जो मॉडर्न मम्मियां हैं, शायद वो बॉम्बे वाली मम्मियां है लेकिन जितना हम घर का खाना खिला सकें, पहले वो खिलाएं.'
Credit: Instagram
'बाद में जाकर तो इनको पिज्जा-बर्गर खाना ही है, इसलिए कम से कम अभी कंट्रोल कर लें.'
Credit: Instagram