भारती सिंह अपने बेटे 'गोला' को खिलाती हैं ये खास चीजें, डाइट के साथ बताई उसकी फेवरेट ड्रिंक

24 June 2023

(credit:  Instagram)

कॉमेडियन भारती सिंह फैंस से जुड़े रहने के लिए यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर करती हैं.

यू ट्यूब पर फेमस

Credit: Instagram

भारती सिंह के साथ उनके पति हर्ष और बेटा लक्ष्य यानी गोला भी उनके वीडियोज का मुख्य आकर्षण रहता है.

गोला भी है फेमस

Credit: Instagram

भारती ने कुछ समय पहले अपने बेटे गोला की डाइट के बारे में बताया था.

Credit: Instagram

भारती सिंह ने वीडियो में बताया था कि गोले को उन्होंने दस महीने की उम्र तक ब्रेस्‍टफीडिंग करवाई.

Credit: Instagram

भारती ने गोला के रूटीन के बारे में बताया था कि जब गोला छोटा था तब तक वह सिर्फ दूध पीता था लेकिन अब जब वह बड़ा हो गया है तो वह बेबी फूड भी खाता है. 

Credit: Instagram

भारती ने वीडियो में बताया, 'गोला रोजाना घर पर बना खाना ही खाता है जैसे नाचनी, बाजरा और जौ आदि से बनी चीजें.' 

Credit: Instagram

भारती गोला को रोटी, दाल, सब्‍जी और चावल भी खिलाती हैं.

Credit: Instagram

भारती ने बताया था गोला सब्जियां, खिचड़ी भी खाता है. 

Credit: Instagram

भारती ने गोला को चीनी देना शुरू नहीं की है और ना ही आगे देंगी. 

Credit: Instagram

भारती गोल को सत्तू भी पीने देती हैं जो उसकी फेवरेट ड्रिंक है.

Credit: Instagram

गोला मालिश से पहले फ्रूट जूस पीता है और इसके बाद नहाकर सो जाता है.

Credit: Instagram

भारती ने यह भी बताया कि उनका बेटा रात में आराम से सोता है और सुबह 9.30 के आसपास सोकर उठता है.

Credit: Instagram