रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने फेरे ले लिए हैं.
आलिया के पिता महेश भट्ट शादी के दिन काफी रिलैक्स मूड में दिखे.
महेश भट्ट को सुबह वॉक करते स्पॉट किया गया. पैपराजी को देखकर उन्होंने हाथ भी हिलाया.
VC:viralbhayaniपूरा भट्ट परिवार शादी की रस्मों में जोर-शोर से शामिल हुआ.
पूजा भट्ट, सोनी राजदान और आलिया की बहन शाहीन भी फंक्शन में शामिल हुईं.
PC: yogenshahबेटी की मेहंदी में महेश भट्ट सफेद कुर्ते पजामे में नजर आए.
PC: yogenshahवहीं पूजा भट्ट पीले और गुलाबी सूट में काफी खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने खास लोटस पेंडेंट पहना हुआ था.
VC: filmykalakarभाई राहुल भट्ट भी सफेद कुर्जा-पजामा और जैकेट पहने मेहंदी में शामिल हुए.
फैंस को अब आलिया-रणबीर के शादी की फोटोज का बेसब्री से इंतजार है.