By: Aajtak.in

भोजपुरी हीरोइन अक्षरा सिंह के परफेक्ट फिगर का सीक्रेट...करती हैं ये एक्सरसाइज

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara singh) भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे फेमस एक्ट्रेस हैं.

भोजपुरी सुपरस्टार

(Credit: Instagram)

31 साल की अक्षरा सिंह की एक्टिंग के साथ उनकी फिटनेस भी कमाल है. 

31 साल की हैं अक्षरा

(Credit: Instagram)

अक्षरा सिंह को फिटनेस फ्रीक कहना गलत नहीं होगा. वह अपने वर्कआउट की फोटोज इंस्टाग्राम पर भी शेयर करती हैं.

(Credit: Instagram)

तो आइए अक्षरा सिंह का वर्कआउट रूटीन भी जान लीजिए.

(Credit: Instagram)

अक्षरा सिंह कार्डियो के साथ वेट ट्रेनिंग भी करती हैं जिससे कैलोरी बर्न करने और मसल्स टोन करने में मदद मिलती है.

(Credit: Instagram)

वेट ट्रेनिंग

अक्षरा कोर स्ट्रेंथ बढ़ाने और एब्स को ट्रेन करने के लिए हैंगिग लेग रेज एक्सरसाइज भी करती हैं.

(Credit: Instagram)

हैंगिंग लेग रेज

अक्षरा चेस्ट मसल्स को टोन करने के लिए चेस्ट मशीन फ्लाय, डंबल प्रेस और चेस्ट प्रेस एक्सरसाइज करती हैं.

(Credit: Instagram)

चेस्ट एक्सरसाइज


ट्राइसेप्स को टोन करने के लिए अक्षरा ट्राइसेप्स डिप्स एक्सरसाइज भी करती हैं.

(Credit: Instagram)

ट्राइसेप्स डिप्स


अक्षरा कैलोरी बर्न करने के लिए डांस भी करती हैं जो काफी अच्छी कार्डियोवैस्कुल एक्सरसाइज है.

(Credit: Instagram)

डांस