20 October 2022

आम्रपाली से अक्षरा तक ये भोजपुरी एक्ट्रेस हैं इतनी फिट, उम्र जान नहीं होगा यकीन

(credit: Instagram/Rani Chatterjee)

भोजपुरी स्टार्स की काफी फैन फॉलोइंग है और उन्हें काफी पसंद किया जाता है

(Image credit: Instagram/monalisa)

कई ऐसी भोजपुरी एक्ट्रेस हैं जो फिटनेस फ्रीक हैं और रोजाना जिम जाती हैं.

(Image credit: Instagram/monalisa)

साइंस कहता है कि क्लीन डाइट, प्रॉपर रेस्ट और एक्सरसाइज करने से कोई भी अपनी उम्र से कम दिखता है.

(Image credit: Instagram/monalisa)

भोजपुरी इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जिनकी फिटनेस के कारण उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता.

(credit: Instagram/Rani Chatterjee)

रानी चटर्जी का जन्म 3 नबंवर 1979 को हुआ था. इनकी उम्र 42 साल है लेकिन क्लीन डाइट-वर्कआउट से वह काफी फिट हैं.

(credit: Instagram/Rani Chatterjee)

रानी चटर्जी अपने वर्कआउट रूटीन में हैवी वेट ट्रेनिंग और बॉडी वेट एक्सरसाइज को शामिल करती हैं.

(credit: Instagram/Rani Chatterjee)

अक्षरा सिंह का जन्म 30 अगस्त 1993 को हुआ था. वह अभी 29 साल की हैं और वह रोजाना एक्सरसाइज करके फिट रहती हैं.

(credit: Instagram/akshara singh)

अक्षरा सिंह को भी वेट ट्रेनिंग करना काफी पसंद है. वह वीक में 5 दिन वेट ट्रेनिंग करती हैं.

(credit: Instagram/akshara singh)

आम्रपाली दुबे का जन्म 11 जनवरी 1987 को हुआ था. वह 35 साल की हैं और होम वर्कआउट से खुद को फिट रखती हैं.

(Image credit: Instagram/Amrapali Dubey)

भोजपुरी की बोल्ड एक्ट्रेस मोनालिसा का जन्म 21 नवंबर 1982 को हुआ था. वह अभी 39 साल की हैं. उनकी फिटनेस देख उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है.

(Image credit: Instagram/monalisa)

मोनालिसा को होम वर्कआउट करते हुए देखा जाता है. इसके अलावा वह डांस की भी काफी शौकीन हैं जिससे उन्हें कैलोरी बर्न करने में मदद मिलती है. 

(Image credit: Instagram/monalisa)

भोजपुरी एक्ट्रेस पूनम दुबे 32 साल की हैं. उनका जन्म 8 फरवरी 1990 को हुआ था. वह रोजाना वर्कआउट करती हैं.

(Image credit: Instagram/Poonam Dubey)

पूनम दुबे को वेट ट्रेनिंग करना काफी पसंद है जिससे मसल्स टोन करने और एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न होती है.

(Image credit: Instagram/Poonam Dubey)

भोजपुरी फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस काजल राघवानी 32 साल की हैं. इनका जन्म 20 जुलाई 1990 को हुआ था और वह काफी फिट हैं. 

(Image credit: Instagram/kajal Raghwani)