18 September 2022

आम्रपाली से अक्षरा सिंह तक, इन भोजपुरी हीरोइनों को हुआ शादीशुदा एक्टर्स से प्यार!

(Image credit: Instagram/amrapalidubey)
(Image credit: Instagram/amrapalidubey)

हिंदी फिल्मों की ही तरह भोजपुरी फिल्मों को भी काफी पसंद किया जाता है.

(Image credit: Instagram/monalisa)

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री काफी बड़ी है और यहां एक से बढ़कर एक स्टार्स हैं.

(Image credit: Instagram/akshrasingh)

भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार्स की फैन फॉलोइंग काफी अधिक है.

(Image credit: Instagram/amrapalidubey)

भोजपुरी स्टार्स कभी अपनी सोशल तो कभी पर्सनल लाइफ के कारण चर्चा में बने रहते हैं.

(Image credit: Instagram/monalisa)

भोजपुरी कई एक्ट्रेसेस के बारे में अफवाह उड़ी कि उनका अफेयर शादीशुदा एक्टर्स से भी रहा.

(Image credit: Instagram/amrapalidubey)


पवन सिंह का नाम 3 भोजपुरी एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा है. पवन सिंह की शादी के बाद अक्षरा सिंह के साथ उनके अफेयर की काफी खबरें थीं.

(Image credit: Youtube)


अक्षरा सिंह और पवन सिंह

मोनालिसा भले ही अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उनका नाम पवन सिंह के साथ जुड़ा था.


मोनालिसा और पवन सिंह

(Image credit: Youtube)

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के अफेयर के किस्से उस समय काफी फेमस हुए जब खेसारी लाल की शादी हो चुकी थी. 


काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव

(Image credit: Youtube)

आम्रपाली दुबे और निरहुआ के बारे में हर कोई जानता है कि उनका अफेयर था. दोनों को ऑनस्क्रीन काफी पसंद किया जाता था.

(Image credit: Instagram/amrapalidubey)


आम्रपाली दुबे और निरहुआ