27 August 2022

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का फिटनेस सीक्रेट, जिम में घंटों बहाती हैं पसीना

(Image credit: Instagram/rani chatterjee)

भोजपुरी एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग काफी अधिक है. 

(Image credit: Instagram/rani chatterjee)

कई भोजपुरी एक्ट्रेस ऐसी भी हैं जो फिटनेस फ्रीक हैं और रोजाना जिम जाती हैं.

(Image credit: Instagram/rani chatterjee)

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी ऐसी ही एक एक्ट्रेस का नाम है, रानी चटर्जी (Rani Chatterjee)

(Image credit: Instagram/rani chatterjee)

रानी चटर्जी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का काफी फेमस चेहरा हैं.

(Image credit: Instagram/rani chatterjee)

रानी चटर्जी रोजाना जिम जाती हैं और फोटोज-वीडियोज भी शेयर करती हैं.

(Image credit: Instagram/rani chatterjee)

रानी चटर्जी का फिटनेस सीक्रेट यह है कि वह हफ्ते में 5-6 दिन वर्कआउट जरूर करती हैं. 

(Image credit: Instagram/rani chatterjee)

फिटनेस से रानी चटर्जी का मतबल 6 पैक एब्स बनाना नहीं बल्कि सेहतमंद रहना है.

(Image credit: Instagram/rani chatterjee)

रानी चटर्जी को जिम जाकर वेट ट्रेनिंग करना काफी पसंद है. वह अलग-अलग बॉडी पार्ट की एक्सरसाइज करती हैं. 

(Image credit: Instagram/rani chatterjee)

रानी चटर्जी कार्डियो के लिए रनिंग भी करती हैं, जिससे एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न करने में मदद मिलती है.

(Image credit: Instagram/rani chatterjee)

रानी चटर्जी रोजाना योग भी करती हैं जिससे बॉडी की फ्लेग्जिबिलिटी बढ़ाने में काफी मदद मिलती है.

(Image credit: Instagram/rani chatterjee)

रानी चटर्जी अपनी डाइट का खास ध्यान रखती हैं. हाई प्रोटीन डाइट तो लेती ही हैं और हफ्ते में 1 दिन चीट मील भी लेती हैं.

(Image credit: Instagram/rani chatterjee)

रानी चटर्जी कम से कम 7-8 घंटे की नींद जरूर लेती हैं. इससे मसल्स रिकवरी में मदद मिलती है.

(Image credit: Instagram/rani chatterjee)
लाइफस्टाइल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More