भोजपुरी की स्टार अभिनेत्री आम्रपाली अपनी फिटनेस का ध्यान रखती है.
वे खुद को फिट रखने के लिए रोज़ वर्कआउट करती हैं.
Pic Credit: Aamrapali Duney Instagramआम्रपाली दुबे ने काफी वेट पुट ऑन कर लिया था. अब वह कड़ी मेहनत से काफी स्लिम नजर आती हैं.
भोजपुरी सिनेमा का मशहूर नाम बन चुकीं निधि झा अकसर फैंस के साथ अपने हार्ड वर्कआउट की फोटोज शेयर करती रहती हैं.
जब बात फिटनेस की हो तो मोनालिसा पीछे कैसे रह सकती हैं.
वे अपनी फिटनेस के प्रति काफी सजग हैं और जिम में घंटों पसीना बहाती हैं.
Pic Credit: Monalisa Instagramपूनम दुबे भी अपनी फिटनेस के लिए भोजपुरी सिनेमा में जानी जाती हैं.
पूनम रोजाना वर्कआउट करती हैं और अपनी फिटनेस बरकरार रखने के लिए डेली जिम जाती हैं.
रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा का बड़ा नाम हैं. करीब 40 साल की रानी खुद को फिट रखती हैं.
रानी घंटों योगा करती है और जिम में पसीना बहाती हैं.