(Image credit: Instagram/Rani chatterjee) (Image credit: Instagram/Rani chatterjee)

भोजपुरी एक्ट्रेस जो बिना मेकअप भी दिखती हैं खूबसूरत...ये है ब्यूटी सीक्रेट

हिंदी के अलावा कई ऐसी बोलियां हैं जिनकी फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है. 

(Image credit: Instagram/Monalisa)


ऐसी ही एक क्षेत्रीय बोली है भोजपुरी. इस भाषा में बनी फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है और इसके एक्टर-एक्ट्रेस काफी फेमस हैं.

(Image credit: Instagram/Rani chatterjee)


भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस फिटनेस फ्रीक और खूबसूरत हैं. कई एक्ट्रेस तो इतनी खूबसूरत हैं कि हर कोई उनकी खूबसूरती का सीक्रेट जानना चाहेगा.

(Image credit: Instagram/Rani chatterjee)


तो आइए नेचुरल ब्यूटी वाली भोजपुरी एक्ट्रेस और उनका खूबसूरती का राज भी जान लीजिए.

(Image credit: Instagram/Rani chatterjee)


भोजपुरी फिल्मी की क्वीन कही जाने वाली 42 साल की रानी चटर्जी बिना मेकअप बेहद खूबसूरत लगती हैं. 

 रानी चटर्जी

(Image credit: Instagram/Rani chatterjee)

क्लीन डाइट, वर्कआउट, पर्याप्त नींद रानी की खूबसूरती का सीक्रेट है. वह हमेशा नेचुरल प्रोडक्ट यूज करती हैं इससे उनकी स्किन हेल्दी रहती है. 

(Image credit: Instagram/Rani chatterjee)


39 साल की भोजपुरी फिल्मों की बोल्ड एक्ट्रेस मोनालिसा भी नेचुरल ब्यूटी का उदाहरण हैं. 

(Image credit: Instagram/monalisa)

मोनालिसा


मोनालिसा डाइट, योग, स्ट्रेस फ्री रहकर अपने आपको हेल्दी रखती हैं. वह कम से कम 8 घंटे की नीद लेती हैं और शरीर को हाइड्रेट रखती हैं.

(Image credit: Instagram/monalisa)


32 साल काजल राघवानी का नाम हर कोई उनकी एक्टिंग, फिटनेस  और खूबसूरती के लिए जानता है.

(Image credit: Instagram/kajalraghwani)

काजल राघवानी


काजल हमेशा ऑर्गेनिक और नेचुरल प्रोडक्ट का यूज करती हैं. 8 घंटे की नींद और शरीर को हाइड्रेट रखकर वह इतनी सुंदर लगती हैं.

(Image credit: Instagram/kajalraghwani)


36 साल की आम्रपाली दुबे को अक्सर उन की खूबसूरती और नैन-नक्श के लिएकाफी तारीफ मिलती है. 

आम्रपाली दुबे

(Image credit: Instagram/amrapalidubey)


आम्रपाली अपनी खूबसूरती को मेंटन करने के लिए हेल्दी स्किन रूटीन फॉलो करती हैं जिसमें क्लींजिंग, टोनिंग और माइश्चराइजिंग शामिल होता है.

(Image credit: Instagram/amrapalidubey)


29 साल की एक्ट्रेस अक्षरा सिंह फिटनेस फ्रीक हैं और वह भोजपुरी फिल्मों की सबसे फेमस एक्ट्रेस हैं. 

(Image credit: Instagram/akshara singh)

अक्षरा सिंह

(Image credit: Instagram/akshara singh)

काजल हमेशा घर के किचन की चीजें ही अपने चेहरे पर लगाती हैं. इसके अलावा वह हाइड्रेट रहकर, क्लीन डाइट लेकर और एक्सरसाइज करके फिट रहती हैं.