भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ 2 फरवरी 2023 को 43 साल के हो गए हैं. जन्मदिन के मौके पर उनकी को-एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने खास अंदाज में बधाई दी है.
दरअसल, भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने निरहुआ के साथ वाली फोटोज का वीडियो बनाकर शेयर किया है.
इस वीडियो में आम्रपाली और निरहुआ की काफी स्टाइलिश फोटोज हैं. कुछ फोटोज उनके मूवी सेट की हैं जिसमें दोनों ने दूल्हा-दुल्हन का कैरेक्टर प्ले किया था.
इस फोटो में आम्रपाली ने मल्टीकलर ब्लाउज के साथ ब्लू साड़ी कैरी की है और निरहुआ ने लालकुर्ता के साथ ब्राउन शेड की जैकेट कैरी की है.
निरहुआ ने इस फोटो में कुर्ता के साथ मल्टीकलर जैकेट पहनी है. वहीं आम्रपाली ने गोल्डन-पिंक शेड की साड़ी पहनी है. निरहुआ आम्रपाली को माथे पर किस करते गिख रहे हैं.
आम्रपाली ने गोल्डन बॉर्डर वाला लाल लहंगा-चोली पहना है तो वहीं निरहुआ ने लाल शेरवानी पहनी है जिस पर गोल्डन वर्क है. दोनों का देसी अंदाज फैंस को पसंद आया.
यह फोटो काफी पुरानी है. आम्रपाली ने इसमें पीले सूट को ब्लू सलवार-दुपट्टे के साथ कैरी किया है. वहीं निरहुआ ने फ्लोरोसेंट स्काय ब्लू शेड का कुर्ता पहना है.
आम्रपाली और निरहुआ की यह फोटो फिल्म की है जिसमें दोनों पति-पत्नी बने थे. निरहुआ ने व्हाइट शर्ट-पेंट और आम्रपाली ने लाल साड़ी पहनी थी. जिसमें दोनों का लुक काफी अच्छा लग रहा है.
आम्रपाली ने इस फोटो में ब्लू टॉप पहना है और गॉगल्स लगाया है. वहीं निरहुआ ने कॉटन की स्काय ब्लू शर्ट के साथ लाल तौलिया गले में डाली है.