बिग बॉस फेम निक्की तंबोली खूबसूरती के साथ-साथ अपनी फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं.
26 वर्षीय निक्की तंबोली ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वो खुद को कैसे फिट रखती हैं.
निक्की अपनी फिटनेस को लेकर कहती हैं कि फिटनेस उनके लिए ऑक्सीजन की तरह है और इससे मानसिक शांति मिलती है.
अपने फिगर को मेंटन रखने के लिए निक्की दिन में 3 बार की बजाय 5 से 6 बार छोटे-छोटे मील लेती हैं.
निक्की अपनी डाइट में हेल्दी फूड्स लेती हैं और बाहर का कुछ खाने से परहेज करती हैं.
बाहरी जंक फूड और शुगर ड्रिंक्स से बचने के लिए एक्ट्रेस गाजर, अमरूद और पुदीने के हेल्दी जूस साथ लेकर चलती है.
एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि सोने से ठीक पहले वो ग्रीन टी पीती हैं जिससे शरीर डिटॉक्स रहता है.
निक्की ने अपने अभिनय की शुरुआत तेलुगू फिल्म 'चिकती गाडिलो चिथाकोटुडु' से की थी.
इसके अलावा एक्ट्रेस रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड टीवी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' में भी काम कर चुकी हैं.