'बिग बॉस' 14 फेम रह चुकीं एक्ट्रेस परफेक्ट फिगर के लिए करती हैं ये काम

पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' 14 में नजर आ चुकीं निक्की तंबोली ग्लैमर के साथ-साथ अपने फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं.

फिट रहने के लिए निक्की जिम में जमकर पसीना बहाती हैं. निक्की का मानना है कि फिटनेस उनके लिए ऑक्सीजन की तरह है.

परफेक्ट फिगर के लिए निक्की जमकर वर्कआउट करने के साथ-साथ स्ट्रिक्ट डाइट भी फॉलो करती हैं.

निक्की अपनी डाइट में हेल्दी फूड्स लेती हैं. एक्ट्रेस लंच में फिश, क्विनोआ, सलाद और चिकन खाती हैं. 

26 वर्षीय निक्की घर का बना खाना ही पसंद करती हैं. जंक फूड्स से बचने के लिए निक्की हेल्दी जूस साथ लेकर चलती हैं.

विटामिन-मिनरल्स के लिए निक्की रोजाना पर्याप्त मात्रा में फलों का सेवन करती हैं. एक्ट्रेस को अमरूद, गाजर और पुदीने का जूस पसंद है.

सोने से ठीक पहले निक्की ग्रीन टी पीती हैं जिससे शरीर डिटॉक्स रहता है.  एक्ट्रेस को कॉफी पीना भी खूब पसंद है.

अपने फिगर को मेंटेन रखने के लिए निक्की स्क्वाट जंप, योग और स्विमिंग करती हैं. निक्की अपनी एक्सरसाइज स्ट्रैचिंग से शुरू करती हैं.

फिट रहने के लिए निक्की वर्कआउट में रस्सी कूदने से लेकर स्टिफ लेग डेडलिफ्ट जैसी एक्सरसाइज करती हैं.