बिग बॉस में धूम मचा रहीं प्रियंका का फिटनेस रूटीन है इतना सिंपल, आप भी कर सकते हैं फॉलो
बिग बॉस सीजन 16 की कन्टेस्टेंट प्रियंका चाहर अपनी सुंदरता के साथ ही फिटनेस के लिए भी मशहूर हैं.
वो अपने फिगर और फिटनेस को मेंटेन रखने के लिए खूब मेहनत करती हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramप्रियंका ने एक बार इंटरव्यू में कहा था कि वो नाश्ते से लेकर लंच के बीच लिक्विड डाइट लेती हैं.
वो ब्रेकफास्ट में चुकंदर, केला या किसी और फल की स्मूदी लेती हैं.
वो लंच में किसी लिमिट को फॉलो नहीं करती हैं और रोटी, चावल सबकुछ खाती हैं.
उन्हें रात में दही के साथ खिचड़ी खाना बहुत पसंद है.
प्रियंका को मीठा ज्यादा पसंद नहीं है और वो बहुत ही कम मीठा खाती हैं.
प्रियंका ने यह भी बताया है कि वो मैदा से बनीं चीजों से बचती हैं.
प्रियंका सुबह के समय ही वर्कआउट करना पसंद करती हैं.
प्रियंका का कहना है कि फिटनेस के लिए अनुशासित होना बहुत जरूरी है.
प्रियंका बिग बॉस 16 की सबसे मजबूत और पॉपुलर कन्टेस्टेंट में शामिल हैं.
प्रियंका सुबह के समय ही वर्कआउट करना पसंद करती हैं.