बिग बॉस 17: प्रियंका चोपड़ा की बहन हैं सबसे ग्लैमरस, देखें स्टाइलिश फोटोज

18 October 2023

Credit: Instagram

रियलिटी टीवी शो बिग बॉस के 17वें सीज़न का प्रीमियर रविवार 15 अक्टूबर को हुआ और इसी के साथ कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ चुके हैं.

बिग बॉस 17

Credit:  Instagram

17वें सीजन में प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की चचेरी बहन मन्नारा चोपड़ा भी कंटेस्टेंट हैं. वह प्रियंका की बुआ की लड़की हैं.

प्रियंका चोपड़ा की बहन

Credit:  Instagram

कई एड फिल्म और तेलुगु फिल्मों में नजर आने वाली मन्नारा बेहद स्टाइलिश हैं. मन्नारा बिग बॉस के घर की सबसे हॉट कंटेस्टेंट मानी जा रही हैं.

Credit:  Instagram

तो आइए मन्नारा के कुछ ग्लैमरस और देसी अंदाज वाले फोटोज भी देख लीजिए.

Credit:  Instagram

इस फोटो में मन्नारा ने डिजाइनर रॉयल ब्लू कलर का लहंगा-चोली कैरी किया है. साथ में हैवी बॉर्डर वाला नेट कपड़े वाला पिंक दुपट्टा कैरी किया है. हैवी मेकअप के साथ बालों को खुला छोड़ दिया है.

Credit:  Instagram

लहंगा-चोली लुक

मन्नारा ने इस लुक के लिए लाइट गुलाबी नेट वाली साड़ी पहनी है. इसके साथ में उन्होंने बिकिनी स्टाइल स्ट्रैपी ब्लाउज कैरी किया है. बालों को दोनों ओर डिवाइड करते हुए लाइट मेकअप और सिंपल जूलरी कैरी की है.

Credit:  Instagram

नेट साड़ी 

मन्नारा ने इस लुक के लिए बैलून स्लीव्स वाला व्हाइट ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप पहना था. साथ में ब्लू जींस और येलो सैंडल कैरी किए थे.

Credit:  Instagram

ऑफ शोल्डर टॉप

मन्नारा ने इस लुक के लिए पोल्का डॉट्स वाली डीप नेक स्ट्रेपी ड्रेस पहनी है. इससे उनका बहुत ही क्यूट लुक निखरकर सामने आया है.

Credit:  Instagram

मिनी ड्रेस

मन्नारा ने इस फोटो में पीले रंग का कढ़ाई वाला सूट पहना है. फुल स्लीव्स वाले इस सूट में मन्नारा काफी खूबसूरत लग रही थीं.

Credit:  Instagram

सलवार सूट

ब्लैक मिनी शॉट्स के साथ व्हाइट ओपन बटन शर्ट में मन्नारा का बोल्ड लुक सामने आया है.

Credit:  Instagram

शॉट्स विद शर्ट

मन्नारा ने बड़े ईयररिंग्स को अपने इस लुक के साथ कैरी किया है. ब्लू जींस और ब्रालेट स्टाइल टॉप के साथ उनका लुक उभरकर सामने आया है.

Credit:  Instagram

जींस विद ब्रालेट