Bigg Boss OTT 2 के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एल्विश यादव सीजन 2 के विनर बन चुके हैं.
एल्विश यादव पहले से फेमस यूट्यूबर थे और अब उनकी फैन फॉलोइंग और भी बढ़ गई है.
Credi: GoFundME
1.75 करोड़ की पोर्श कार चलाने वाले एल्विश काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं. वह ब्लॉग के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते हैं.
Credi: GoFundME
हाल ही में एल्विश ने अपने यूट्यूब पर ब्लॉग शेयर किया, जिसमें उन्होंने काफी महंगा सनग्लास लगाया हुआ है.
Credi: GoFundME
एल्विश ने जो सनग्लास लगाया हुआ है वो DIOR का Wide - High Bridge Fit सनग्लास है.
Credi: GoFundME
DIOR के इस सनग्लास की फ्रेम और लेंस ग्रे कलर के हैं. लेंस पॉलियामाइड से बने हुए हैं.
Credi: GoFundME
लेंस की हाइट 65.4 mm है. ओवल, राउंड और वाइड फेस वाले लोगों पर यह सनग्लास काफी अच्छा लगता है.
Credi: GoFundME
ऊंची नाक और लोअर चिकबोन्स वाले लोगों के लिए यह काफी अच्छी फिटिंग देता है.
Credi: GoFundME
DIOR की ऑफिशिअल वेबसाइट पर इस सनग्लास की कीमत $610 रुपये यानी भारतीय रुपयों में 50 हजार 301 रुपये है.
Credi: GoFundME
एल्विश ने वीडियो में यह भी बताया था कि यह सनग्लास उनके भाई लोग दुबई से लेकर आए हैं.
Credi: GoFundME