बिग बॉस में भूख से परेशान शिवानी कुमारी ने खाई मिट्टी, जानें कितनी जानलेवा है ये लत

इन दिनों बिग बॉस ओटीटी का सीजन 3 स्ट्रीम हो रहा है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी बज बना हुआ है.

घर के अंदर इस वक्त खाने को लेकर भीषण घमासान मचा हुआ है. भूख से सभी का हाल बेहाल है.

इस बीच गांव की छोरी और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर शिवानी कुमारी का घर के अंदर मिट्टी खाते दिखीं. 

Credit: shivani__kumari321 instagram

आपको बता दें कइयों को मिट्टी खाने की लत लग जाती है. अगर आप भी उन लोगों में हैं तो आपकी ये आदत सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है.

मिट्टी खाने की इस आदत को जियोफेगिया नाम दिया गया है.  इसमें इंसान मिट्टी खाने से खुद को रोक नहीं पाता.

एक्सपर्ट्स के मुताबिक बॉडी में जिंक और आयरन की कमी के चलते मिट्टी खाने की तलब उठती है.

मिट्टी खाने से भूख मिट जाती है और पेट में इंफेक्शन हो सकता है. साथ ही पेट में कीड़े होने की शिकायत भी सामने आती है.

इसमें कई तरह के टॉक्सिक मेटल्स पाए जाते हैं, जो पेट के अंदरूनी हिस्सों को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं. इससे होना इंफेक्शन कई बार जानलेवा भी साबित हो सकता है.

बहुत ज्यादा मिट्टी खाने से पेट में दर्द होता है और पथरी होने की संभावना बढ़ जाती है.