शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर की मूवी 'तू झूठी मैं मक्कार' का गाना 'तेरे प्यार में' रिलीज हो चुका है.
गाने को स्पेन की कई लोकेशंस पर शूट किया गया है. इसमें श्रद्धा कपूर का सिजलिंग और परफेक्ट बिकिनी लुक सामने आया है.
गाने में समुद्र किनारे श्रद्धा ने बिकिनी में कई सीन दिए हैं जिसमें उनके परफेक्ट फिगर और फिटनेस का अंदाजा लगाया जा सकता है.
श्रद्धा इंडस्ट्री की सबसे फिट एक्ट्रेस में से एक हैं. वह अपने आपको फिट रखने के लिए अपनी बॉडी पर काफी मेहनत करती हैं.
श्रद्धा काफी फूडी हैं और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी ईटिंग हैबिट्स के भी फोटोज शेयर किए हुए हैं.
श्रद्धा कपूर को पानी पूरी, चाट, भेल, पिज्जा, आइसक्रीम खाना काफी पसंद है. वह चीट डे पर सबकुछ खाती हैं लेकिन कैलोरी को ध्यान में रखकर.
श्रद्धा फिटनेस ट्रेनर महक नायर के अंडर में रहकर ट्रेनिंग करती हैं.
श्रद्धा के वर्कआउट में वेट ट्रेनिंग शामिल होती है जिससे बॉडी टोन करने में मदद मिलती है.
श्रद्धा योग और होम वर्कआउट भी करती हैं जिससे फिजिकल एक्टिव बनी रहती हैं.
श्रद्धा प्रोटीन पाउडर, अवोकाडो, ब्लूबेरी, MCT ऑयल, गुड़, आलमंड मिल्क, पानी से बनी स्मूदी भी पीती हैं जिससे वर्कआउट रिकवरी में मदद मिलती है.