सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और फैशन ब्लॉगर कृतिका खुराना ने शादी के छह महीने बाद ही तलाक की घोषणा की है.
बोहो गर्ल के नाम से मशहूर कृतिका खुराना ने 6 महीने पहले ही आदित्य छाबड़ा के साथ धूमधाम से शादी की थी.
PC: the wedding filesकृतिका ने पिछले साल सितंबर 2021 में अपने फैंस के साथ शादी की खबर शेयर की थी.
PC: the wedding filesकृतिका और आदित्य की शादी भी बेहद धूम-धाम से हुई थी जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए.
कृतिका और आदित्य दोनों ने ही अपने अपने इंस्टा अकाउंट से शादी की सभी फोटोज डिलीट कर दी हैं.
PC: the wedding filesकृतिका ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए खुलासा किया है कि उन्होंने अपने पति आदित्य से अलग होने का फैसला किया है.
एक नोट शेयर करते हुए कृतिका ने लिखा, मैंने अपनी हर खुशी को इग्नोर किया, कई बलिदान दिए और मैं यही सोचती थी कि मेरे इस फैसले पर दुनिया क्या सोचेगी.
कृतिका ने लिखा, मैं हमेशा बेहद रोमांटिक रही हूं और हमेशा रहूंगी, जिंदगी का ये दौर मेरे और मेरे परिवार के लिए पहले से ही बहुत कठिन रहा है. उम्मीद है कि आप मेरी स्थिति को समझेंगे.
उन्होंने फैंस से कहा, मुझे अपना प्यार और दुआएं दें ताकि मैं आसानी से अपने इस सफर का हमेशा के लिए अंत कर सकूं.