By: Aajtak.in


54 साल के बॉबी देओल ने कैसे बनाई धांसू बॉडी...खुद बताई सीक्रेट डाइट-वर्कआउट

बॉबी देओल 54 साल के हैं लेकिन उनकी फिटनेस कमाल की है. वह दिन-ब-दिन और भी यंग दिखने लगे हैं.

54 साल के हैं बॉबी

(Credit: Instagram)

बॉबी अपनी फिटनेस को मेंटेन करने के लिए स्ट्रिक्ट डाइट और वर्कआउट रूटीन फॉलो करते हैं.

डाइट और वर्कआउट

(Credit: Instagram)

बॉबी देओल की डाइट और वर्कआउट रूटीन कैसा है यह भी जान लीजिए.

(Credit: Instagram)

बॉबी हफ्ते में 5-6 दिन वेट ट्रेनिंग करते हैं.

(Credit: Instagram)

वेट ट्रेनिंग में वह अलग-अलग बॉडी पार्ट को ट्रेन करते हैं.

(Credit: Instagram)

जिम में जाकर करीब 1 घंटा हैवी वर्कआउट करते हैं और फिर कार्डियो करते हैं.

(Credit: Instagram)

वेट ट्रेनिंग से मसल्स मेंटेन करने और कैलोरी बर्न करने में मदद मिलती है. 

(Credit: Instagram)


बॉबी देओल ने इंटरव्यू में बताया था कि वह ब्रेकफास्ट में अंडे, टोस्ट, ओट्स खाते हैं.

(Credit: Instagram)


बॉबी लंच में चिकन, बीन्स, लौकी की सब्जी, दाल, चावल, रोटी खाते हैं. उन्हें ज्वार, नाचनी और बाजरा की रोटी पसंद है.

(Credit: Instagram)

बॉबी डिनर में ग्रिल्ड चिकन, फिश या फिर घर का खाना खाते हैं. 

(Credit: Instagram)

बॉबी को जब भूख लगती है वह बादाम के दूध के साथ कॉफी और बादाम लेते हैं. कभी कभी केला, सीताफल और सेव खाते हैं.

(Credit: Instagram)

बॉबी देओल को सीफूड खाना काफी पसंद है. पॉम्फलेट, सूशी खाना अधिक पसंद है.

(Credit: Instagram)

बॉबी को घर का देसी घी-मक्खन खाना काफी पसंद है. दिन में 2 कॉफी भी पीते हैं. 

(Credit: Instagram)

चीट डे में वह पराठा, बर्गर, पिज्जा खाना पसंद करते हैं. गाजर का हलवा-खीर भी उन्हें पसंद है.

(Credit: Instagram)