7 Aug 2024
By: Aajtak.in
बॉबी देओल फिटनेस फ्रीक होने के साथ खाने-पीने के शौकीन भी हैं.
Credit:Instagram/@iambobbydeol
वह किसी जमाने में 7 से 8 ग्लास दूध पी जाते थे और उनका डाइजेशन बिगड़ जाता था.
Credit:Instagram/@iambobbydeol
यूं तो दूध बहुत ताकतवर होता है और उसे पीने से बहुत फायदे भी होते हैं, लेकिन क्या इतना ज्यादा दूध पीना सही है?
Credit: Freepik
चलिए जानते हैं एक दिन में 7-8 ग्लास दूध पीने से हमारे शरीर पर क्या असर पड़ता है.
Credit: Freepik
चीफ क्लिनिकल न्यूट्रीशियनिष्ट नीलिमा बिष्ट का कहना है कि प्रतिदिन 7-8 ग्लास दूध का सेवन बच्चों और बड़ों पर अलग-अलग प्रभाव डाल सकता है.
Credit:Freepik
उनके अनुसार, बच्चों के लिए, दूध कैल्शियम, विटामिन D और प्रोटीन का एक शानदार स्रोत है. दूध उनकी हड्डियों की ग्रोथ और डेवलप्मेंट में सहायता करता है.
Credit:Freepik
हालांकि, जरूरत से ज्यादा दूध पीने से वजन बढ़ सकता है और लैक्टोज इनजाइम्स के बढ़ने के कारण डाइजेस्टिव प्रॉब्लम हो सकती है.
Credit:Freepik
लैक्टोज इनटॉलरेंस तब होता है जब आपका शरीर लैक्टोज को पचा नहीं पाता है.
Credit:Freepik
लैक्टोज को पचाने की प्रक्रिया उम्र के साथ घट जाती है. ऐसे में अगर आप ज्यादा दूध पीते हैं को शरीर में सूजन, गैस, दस्त और पेट में ऐंठन हो सकती है.
Credit:Freepik
अगर बड़े ज्यादा दूध पीते हैं तो उन्हें दूध में मौजूद सैट्यूरेटेड फैट कंटेंट के कारण दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ता है. इसलिए 1-2 गिलास से अधिक दूध पीने की सलाह नहीं दी जाती. अधिक जानकारी के लिए डायटीशियन से संपर्क करें.
Credit:Freepik
बड़े लोगों की सेहत के लिए एक दिन में 3 ग्लास दूध पीना सही होता है. इससे ज्यादा दूध आपको बीमार कर सकता है.