'बॉडीबिल्डर दुल्हन' देख डरे लोग, जानें कौन है ये मसल्स फ्लेक्स करने वाली महिला

27 Feb 2025

Credit: Instagram

सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से एक फोटोज वायरल हो रही है जिसमें एक दुल्हन है जो काफी मस्कुलर है.

Credit: Instagram

मसल्स वाली इस दुल्हन को देखकर हर कोई जानना चाहता है कि आखिर ये है कौन?

Credit: Instagram

बता दें कि ये दुल्हन नहीं बल्कि कर्नाटक की एक बॉडीबिल्डर हैं. उन्होंने दुल्हन के ड्रेसअप में अपना फोटोशूट कराया है.

Credit: Instagram

इस फोटो शूट में ये महिला कांजीवरम साड़ी और ब्राइडल जूलरी पहनकर मसल्स दिखा रही हैं.

Credit: Instagram

इन बॉडीबिल्डर का नाम चित्रा पुरुषोत्तम (CHITRA PURUSHOTHAM) है जो कि बेंगलुरु की रहने वाली हैं.

Credit: Instagram

चित्रा मिस इंडिया फिटनेस, वेलनेस, मिस साउथ इंडिया, मिस कर्नाटक, मिस बेंगलुरु जैसे कई टाइटल जीत चुकी हैं.

Credit: Instagram

चित्रा ने इंस्टाग्राम पर बताया है कि बॉडीबिल्डिंग के शौक के चलते उन्होंने इस फील्ड को चुना.

Credit: Instagram

चित्रा की बाइसेप्स फ्लेक्स करती हुई फोटो देखकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के कॉमेंट भी आए. एक ने कॉमेंट किया, 'ससुराल वाले मरते दम तक अच्छे से बात करेंगे' तो एक ने लिखा, 'पति की अब खैर नहीं.'

Credit: Instagram

एक ने लिखा, 'महिलाओं को भी फिटनेस फ्रीक होना चाहिए' तो किसी ने कहा, 'पहले से ही दबदबा बनाकर रखा है.'

Credit: Instagram