गौरव तनेजा का नाम हर वो शख्स जानता होगा जो फिटनेस और बॉडी बिल्डिंग में इंटरेस्ट रखता है.
Credit: Instagram
दरअसल, गौरव बॉडी बिल्डर, आईआईटीयन, पूर्व पायलट, ब्लॉगर हैं. उनके यूट्यूब चैनल 'फिट मसल्स टीवी' पर काफी फिटनेस वीडियोज हैं जो लोगों की फिटनेस गोल अचीव करने में मदद करते हैं.
Credit: Instagram
गौरव तनेजा ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया जिसमें अपनी इनकम और इनकम के सोर्स के बारे में बताया.
Credit: Instagram
गौरव तनेजा से पूछा गया कि एक यूट्यूबर कितने सोर्स से पैसा कमाता है तो इस पर गौरव कहते हैं, 'एड सेंस, ब्रांड डील्स और लॉन्ग टर्म ब्रांड डील्स ले यूट्यूबर कमाता है.'
Credit: Instagram
गौरव आगे कहते हैं, 'इसके अलावा क्रिएटर्स अपने प्रोडक्ट, कोर्सेज आदि से कमाते हैं. यह भी रेवेन्यू का सोर्स है.'
Credit: Instagram
'गौरव बताते हैं उन्हें सबसे एधिक रेवेन्यू एड सेंस और ब्रांड डील्स से लॉकडाउन में एक बराबर पैसा आता था. अब ब्रांड डील्स से थोड़ा अधिक आता है.'
Credit: Instagram
एड सेंस से कमाई की बात पर गौरव बोलते हैं 'मेरी कल ही नई टेक्स पॉलिसी अप्रूव हुई है. मैं डबल टैक्स पे कर रहा था. एक यूएस में और एक इंडिया में.'
Credit: Instagram
कमाई के बारे में गौरव बताते हैं 'जिस एयरएशिया कंपनी ने मुझे फायर किया था ना, उसके सीईओ से अधिक कमाता हूं.'
Credit: Instagram
नवंबर 2018 से एयरएशिया इंडिया के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील भास्करन हैं और गौरव को एयरएशिया ने 2020 में फायर किया था.
Credit: Instagram
Rediff.com के मुताबिक, सुनील भास्करन की सैलरी एयरएशिया इंडिया के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 2022 में दो बार रिवाइज की है. पहली जनवरी में 5 प्रतिशत और फिर जून में 7 प्रतिशत. उनकी एनुअल सैलरी 4.44 करोड़ रुपये है.
Credit: Instagram
गौरव ने यह इंटरव्यू कुछ दिन पहले ही दिया है यानी कह सकते हैं कि गौरव के कहे मुताबिक, वह एयरएशिया इंडिया के सीईओ से अधिक यानी 4.44 करोड़ रुपये से अधिक कमाते हैं.
Credit: Instagram