बॉडीबिल्डर कांस्टेबल के हैं 21 इंच के बाइसेप्स, रोज खाते हैं 1 Kg चिकन, 20 अंडे

20 Mar 2025

Credit: Instagram

सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें पुलिस की वर्दी पहने शख्स अपने बाइसेप्स बता रहा है.

Credit: Instagram

इस फोटो को देखकर कई लोगों ने दावा किया था ये फोटो इंडियन पुलिस की नहीं है, बनाई हुई फोटो है.

Credit: Instagram

लेकिन बता दें कि ये फोटो पूरी तरह रियल है. यह फोटो है उत्तराखंड पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की.

Credit: Instagram

इन हेड कांस्टेबल का नाम तेजेन्द्र सिंह है जो कि अभी देहरादून पुलिस में हैं.

Credit: Instagram

Aajtak.in से बात करते हुए तेजेन्द्र ने बताया, 'यह फोटो उनकी लॉकडाउन से पहले की है जो वायरल हुई थी. इसमें उनके बाइसेप्स का साइज 21 इंच है.'

Credit: Instagram

तेजेन्द्र सिंह वर्ल्ड पुलिस और फायर गेम्स लंदन में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं.

Credit: Instagram

तेजेन्द्र सिंह 2006 में वह पुलिस में भर्ती हुए थे और 2007 में उन्होंने पहली बार नेशनल गोल्ड मेडल जीता था.

Credit: Instagram

2009 में मिस्टर हरक्युलिस का खिताब भी अपने नाम किया था. इसके अलावा भी वह कई नेशनल मेडल्स जीत चुके हैं.

Credit: Instagram

वह अभी पुलिस की तरफ से बॉडीबिल्डिंग कॉम्पिटिशन भी खेलते हैं.

Credit: Instagram

तेजेन्द्र से जब बात की तो उन्होंने बताया, 'मेरा वजन करीब 95 किलो के आसपास रहता है. मैं प्रोटीन के लिए 1 किलो चिकन और 15 अंडे लेता हूं.'

Credit: Instagram