By: Mradul SIngh Rajpoot

आमिर से भूमि तक इन बॉलीवुड स्टार्स ने मूवी के लिए बढ़ाया वजन, अपनाया था ये तरीका

मूवी के लिए बढ़ाया वजन

बॉलीवुड के कई ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने मूवी के कैरेक्टर में फिट बैठने के लिए अपना वजन बढ़ाया. 

Credit: Instagram

तो आइए जानते हैं ऐसे कौन से सेलेब्स हैं जिन्होंने मूवी के लिए वेट गेन किया.

Credit: Instagram

कैरेक्टर को किया गया पसंद

आमिर खान

आमिर खान ने 'दंगल' मूवी के लिए अपना वजन बढ़ाया था और वह 97 किलो के हो गए थे.

Credit: Instagram

आमिर ने वजन बढ़ाने के लिए समोसे, पावभाजी, जंक फूड यानी जो उन्हें पसंद था वो खाया था.

Credit: Instagram

विद्या बालन

विद्या बालन ने 'द डर्टी पिक्टर' मूवी में सिल्क के कैरेक्टर के लिए 12 किलो वजन बढ़ाया था.

Credit: Instagram

विद्या बालन का हार्मोनल इम्बैलेंस की समस्या है जिससे उनका वजन जल्दी से कम नहीं होता इसलिए उन्हें वेट गेन में अधिक मुश्किल नहीं हुई.

Credit: Instagram

सलमान खान

सलमान खान ने 'सुल्तान' मूवी के लिए अपना 18-20 किलो वजन बढ़ाया था.

Credit: Instagram

मूवी में जब वह रेसलिंग छोड़ देते हैं उस कैरेक्टर को दिखाने के लिए उन्होंने फैट गेन किया था जिसमें उनका मोटा पेट दिख रहा था जिसके लिए उन्होंने अपनी मनपसंद चीजें खाई थीं. 

Credit: Instagram

भूमि पेडनेकर

भूमि पेडनेकर ने अपनी मूवी 'दम लगाके हईशा' के लिए अपना 30 किलो वजन बढ़ाया था.

Credit: Instagram

वजन बढ़ाने के लिए भूमि ने अपने ट्रेनर के अंडर में रहकर हाई कैलोरी डाइट ली थी और मूवी के बाद वापस से फिट हो गईं.

Credit: Instagram

राजकुमार राव

राजकुमार राव ने 'बॉस' के लिए अपना करीब 10-12 किलो वेट गेन किया था.

Credit: Instagram

सुभाष चन्द्र बोस जैसा दिखने के लिए उन्होंने हाई फैट और हाई कार्ब डाइट ली थी.

Credit: Instagram

कीर्ति सेनन

कीर्ति सेनन ने 'मिमी' मूवी के लिए 2 महीने में करीब 15 किलो वजन बढ़ाया था जिसके लिए उन्होंने अपनी मनपसंद चीजें खाई थीं.

Credit: Instagram

ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन ने 'सुपर 30' मूवी के लिए अपनी 8 इंच वेस्ट बढ़ाई थी. जिसके लिए उन्होंने हाई कैलोरी डाइट ली थी.

Credit: Instagram