बॉलीवुड के कई ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने मूवी के कैरेक्टर में फिट बैठने के लिए अपना वजन बढ़ाया.
Credit: Instagramतो आइए जानते हैं ऐसे कौन से सेलेब्स हैं जिन्होंने मूवी के लिए वेट गेन किया.
Credit: Instagramआमिर खान ने 'दंगल' मूवी के लिए अपना वजन बढ़ाया था और वह 97 किलो के हो गए थे.
Credit: Instagramआमिर ने वजन बढ़ाने के लिए समोसे, पावभाजी, जंक फूड यानी जो उन्हें पसंद था वो खाया था.
Credit: Instagramविद्या बालन ने 'द डर्टी पिक्टर' मूवी में सिल्क के कैरेक्टर के लिए 12 किलो वजन बढ़ाया था.
Credit: Instagramविद्या बालन का हार्मोनल इम्बैलेंस की समस्या है जिससे उनका वजन जल्दी से कम नहीं होता इसलिए उन्हें वेट गेन में अधिक मुश्किल नहीं हुई.
Credit: Instagramसलमान खान ने 'सुल्तान' मूवी के लिए अपना 18-20 किलो वजन बढ़ाया था.
मूवी में जब वह रेसलिंग छोड़ देते हैं उस कैरेक्टर को दिखाने के लिए उन्होंने फैट गेन किया था जिसमें उनका मोटा पेट दिख रहा था जिसके लिए उन्होंने अपनी मनपसंद चीजें खाई थीं.
Credit: Instagramभूमि पेडनेकर ने अपनी मूवी 'दम लगाके हईशा' के लिए अपना 30 किलो वजन बढ़ाया था.
Credit: Instagramवजन बढ़ाने के लिए भूमि ने अपने ट्रेनर के अंडर में रहकर हाई कैलोरी डाइट ली थी और मूवी के बाद वापस से फिट हो गईं.
Credit: Instagramराजकुमार राव ने 'बॉस' के लिए अपना करीब 10-12 किलो वेट गेन किया था.
Credit: Instagramसुभाष चन्द्र बोस जैसा दिखने के लिए उन्होंने हाई फैट और हाई कार्ब डाइट ली थी.
Credit: Instagramकीर्ति सेनन ने 'मिमी' मूवी के लिए 2 महीने में करीब 15 किलो वजन बढ़ाया था जिसके लिए उन्होंने अपनी मनपसंद चीजें खाई थीं.
Credit: Instagramऋतिक रोशन ने 'सुपर 30' मूवी के लिए अपनी 8 इंच वेस्ट बढ़ाई थी. जिसके लिए उन्होंने हाई कैलोरी डाइट ली थी.
Credit: Instagram