बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त फेफड़ों के खतरनाक कैंसर को मात दे चुके हैं. इस साल की शुरुआत में ही उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की थी.
63 साल के संजय दत्त को अगस्त 2020 में चौथे स्टेज के फेफड़ों के कैंसर का पता चला था.
जब डॉक्टर ने उन्हें बताया कि उन्हें चौथे स्टेज का कैंसर है, तब उन्होंने इलाज कराने से मना कर दिया था.
उनका कहना था, 'मेरी मां नरगिस दत्त पैंक्रियाज कैंसर से मर गईं, पूर्व पत्नी रिचा शर्मा ब्रेन कैंसर से मर गईं और मैं भी मर जाऊंगा.'
संजय दत्त ने बताया था कि उन्हें बहुत समय से पीठ में लगातार तेज दर्द हो रहा था लेकिन वो इसे नजरअंदाज कर रहे थे.
उन्होंने कहा था, 'दर्द कम करने के लिए हॉट वाटर बॉटल का इस्तेमाल करता था और दर्द कम करने की गोलियां खाता था.'
'लेकिन एक दिन मेरे लिए सांस लेना मुश्किल हो गया. मुझे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने कहा कि मुझे फेफड़ों का कैंसर है.'
संजय दत्त अब कैंसर को मात दे चुके हैं और एक हेल्दी लाइफ जी रहे हैं जिसमें नियमित वर्कआउट शामिल है.
फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे लोगों को पीठ दर्द के साथ-साथ कंधों और गर्दन में लगातार दर्द रह सकता है.
अन्य लक्षण- लगातार खांसी आना और उसका ठीक न होना, छाती में दर्द होना, सांस लेने में तकलीफ, खांसते वक्त मुंह से खून निकल आना.
थकान महसूस होना, वजन कम होना, भूख न लगना भी इशके लक्षण हैं. लक्षणों के आधार पर कुछ तय करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें.