12वीं फेल एक्टर ने बेटे का रखा यूनिका नाम? V से शुरू होता पहला अक्षर

'12वीं फेल' एक्टर विक्रांत मैसी इसी साल एक बेटे के पिता बने हैं.

उनकी वाइफ शीतल ठाकुर ने 7 फरवरी को पहले बच्चे को जन्म दिया.

All Pic credit: vikrantmassey instagram

विक्रांत और शीतल ने हाल ही में अपने लाडले की पहली झलक दुनिया को दिखाई है.

विक्रांत ने अपने बेटे का नाम वरदान रखा है. इस नाम का मतलब आशीर्वाद होता है.

विक्रांत ने अपने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर अपलोड की है उसमें उनके बेटे का चेहरा साफ नहीं दिख रहा था.

Credit: Credit name

हालांकि, तस्वीर में बेटे का पूरा चेहरा साफ नहीं दिख रहा है. पत्नी शीतल ठाकुर ने अपने लाडले को सीने से चिपकाई हुई नजर आ रही हैं.

विक्रांत ने इस साल फिल्म 12वीं फेल में अपने अभिनय के लिए खूब तारीफें बटोरी.

विक्रांत के पास इस साल कई प्रोजेक्ट्स हैं. वो 'यार जिगरी', 'सेक्टर 36', 'फिर आई हसीन दिलरुबा' और 'द साबरमती रिपोर्ट' के अलावा 'TME' में भी नजर आएंगे.