41 साल की उम्र में फिट हैं अमृता राव, फिटनेस देखकर रह जाएंगे दंग
नॉन वेज को हाथ भी नहीं लगाती हैं अमृता, सिर्फ शाकाहारी खाना करती हैं डाइट में शामिल
दो गिलास गर्म पानी पीकर करती हैं दिन की शुरुआत, फिर लेती हैं फ्रेश फ्रूट जूस
अमृता को सिर्फ पसंद है घर का खाना, ब्रेकफास्ट में कई बार खा लेती हैं पराठा
लंच में दो रोटियों के साथ शामिल करती हैं हरी सब्जी और दाल, चावल भी है खाने में पसंद
रात में डिनर भी रहता है काफी हल्का, लंच की तरह शामिल होता है घर का बना सादा खाना
रात को सोने से पहले हमेशा एक ग्लास दूध जरूर पीती हैं अमृता राव
नियमित रूप से योग या अन्य तरह की कसरत भी करती हैं अमृता राव
इंस्टाग्राम पर अक्सर शेयर करती हैं अपने सुंदर फोटो और वीडियो