बिना डाइटिशियन की मदद से एक्ट्रेस ने ऐसे घटाया 32 किलो वजन

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर अपनी जबरदस्त एक्टिंग के साथ-साथ फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं.

Pic Credit: IG

बॉलीवुड फिल्म 'दम लगा के हईशा' में डेब्यू के वक्त भूमि का वजन लगभग 90 किलो था. 

Pic Credit: IG

लेकिन एक्ट्रेस ने अपने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन से सबको चौंका दिया था. डेब्यू के बाद भूमि ने लगभग 32 किलो वजन घटाया था.

Pic Credit: IG

खास बात यह है कि भूमि ने वजन घटाने के लिए किसी भी पॉपुलर डाइटिशियन या न्यूट्रिशनिस्ट का सहारा नहीं लिया. 

Pic Credit: IG

वजन घटाने के लिए वो अपने दिन की शुरुआत खाली पेट एलोवेरा जूस पीकर करती थीं. 

Pic Credit: IG

वजन कम करने के लिए भूमि रेग्यूलरली फिजिकल एक्टिवटी करती थीं और घर का बना सादा भोजन ही करती थीं. 

Pic Credit: IG

वजन कम करने के लिए एक्ट्रेस डिटॉक्स वाटर भी पीती थीं. डिटॉक्स वाटर में भूमि नींबू, खीरे और पुदीना इस्तेमाल करती थीं. 

Pic Credit: IG

डिटॉक्स वॉटर के बाद भूमि मूसली को स्किम्ड मिल्क और अलसी या सूरजमुखी के बीज के साथ खाती थीं.

Pic Credit: IG

लंच में भूमि दाल तड़का, घर का बना दही, कम ऑयल में भुनी सब्जियां और बाजरे की रोटी खाती थीं. 

Pic Credit: IG