9 Oct 2024
By: Aajtak.in
बढ़ती उम्र के साथ आपकी त्वचा की समयाएं भी बढ़ने लगती हैं. त्वचा पर दाग धब्बों से लेकर फाइन लाइंस और रिंकल्स आने लगते हैं.
Credit: AI
जहां आम लोग 40 की उम्र में ही इन समस्याओं से परेशान रहते हैं, वहीं बॉलीवुड सेलेब्स 50 की उम्र में भी जवां दिखते हैं.
Credit: Freepik
बॉलीवुड सेलेब्स की त्वचा पर फाइन लाइंस और रिंकल्स का नामों निशान नहीं होता. ऐसे में सभी के मन में यह सवाल जरूर उठता है कि आखिर ऐसा क्यों होता है.
Credit: instagram
इसके पीछे ढेरों कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स के साथ ही फेशियल योगा भी होता है. जी हां, बॉलीवुड सेलेब्स रिंकल्स से दूर रहने और उन्हें कम करने के लिए फेशियल योगा करते हैं.
Credit: Freepik
आज हम आपको सेलेब्स अप्रूव्ड 5 आसान फेशियल योगा बताएंगे. अगर आप भी फाइन लाइंस और रिंकल्स को बाय-बाय कहना चाहते हैं तो इन्हें अपना सकते हैं.
Credit: instagram
हलीवुड क्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन, फेस योगा की बहुत बड़ी फैन हैं. वह 'चीक लिफ्टर' रोजाना करती हैं, जो गाल की मसल्स को टाइट करने में मदद करती है. यह एक्सरसाइज गालों को नैचुरल लिफ्ट देती है.
Credit: Instagram
क्या आप भी आलिया भट्ट की तरह शार्प जॉलाइन पाना चाहते हैं? अगर हां, तो 'जॉलाइन स्कल्पचर' आपके लिए परफेक्ट है. यह एक्सरसाइज आपके जॉ और गर्दन की मसल्स को टोन करने में मदद करती है, जिससे झुर्रियों कम होती हैं.
Credit: Instagram
'द फोरहेड स्मूदर', आपके स्ट्रेस को कम करने और उसके कारण होने वाली फाइन लाइंस को स्मूद करने में मदद करती है.
Credit: Freepik
डचेस ऑफ ससेक्स, मेघन मार्कल अपनी आंखों के नीचे की त्वचा को झुर्रियों से मुक्त रखने के लिए 'आई सर्कल इरेजर' का इस्तेमाल करती हैं. यह योगा सूजन को कम करने और फाइन लाइंस को कम करने में मदद करती है.
Credit: Instagram
शिल्पा शेट्टी आज भी यंग दिखती हैं, जिसका एक बड़ा कारण योगा है. वह यंग बने रहने के लिए 'नेक टाइटनर' योगा करती हैं, गर्दन की मसल्स को टोन करने और ढीली त्वचा को टाइट करने में मदद करता है.
Credit: Instagram