मेरा तरीका मां से अलग... इस तरह से बेटियों की परवरिश करती हैं ईशा देओल

Credit: Instagram

एक्टिंग से ब्रेक ले चुकी हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल एक बार फिर बॉलीवुड में कमबैक की तैयारी कर रही हैं.

ईशा देओल

Credit: Instagram

ईशा देओल की शादी 29 जून 2012 को भरत तख्तानी के साथ हुई थी. उनकी दो बेटियां हैं जिनका नाम राध्या (6 साल)  और मिराया (4 साल)है. हाल ही में ईशा ने पेरेंटिंग को लेकर कुछ बातें शेयर की हैं.

ईशा देओल पेरेंटिंग टिप्स

Credit: Instagram

ईशा ने बताया , मैं अपने बच्चों की टाइमिंग को ही फॉलो करती हूं. जब वो सोते हैं तो मैं सो जाती हूं. हम जल्दी उठते हैं और एक साथ खाना खाते हैं. लेकिन शूटिंग के दौरान ऐसा करना मुश्किल हो जाता है.

Credit: Instagram

ईशा ने बताया कि नखरे दिखाना बच्चों की बढ़ती उम्र का एक हिस्सा है. मेरे बच्चे भरपूर नखरे दिखाते हैं और उसके बाद मैं उन्हें समझाती हूं कि ऐसा करना सही था या गलत. हालांकि कई बार उनके नखरे काफी क्यूट होते हैं.

Credit: Instagram

ईशा ने बताया कि मैं एक सॉफ्ट पेरेंट हूं.  मैं सोचती हूं कि छोटी उम्र में ही बच्चों को स्पेस देना और खुद के फैसले लेना सीखना काफी जरूरी है. ताकि बड़े होकर उनके अंदर आत्मविश्वास आए और वह अपने सपनों को पूरा कर सकें.

Credit: Instagram

ईशा ने बताया कि जरूरत पड़ने पर थोड़ा  सख्त होना भी जरूरी होता है, ताकि वह अनुशासन सीखें और लोगों का सम्मान करें.

Credit: Instagram

ईशा ने बताया कि उनका पेरेंटिंग स्टाइल मां हेमा मालिनी से अलग अपनी दादी की तरह है. ईशा ने बताया कि उनकी मां का पेरेंटिंग स्टाइल काफी 'चिल' था.

Credit: Instagram

ईशा ने बताया कि उनकी दादी मां से थोड़ी ज्यादा सख्त थीं और वह भी थोड़ी बहुत पजेसिव हैं.

Credit: Instagram

ईशा ने बताया कि आमतौर पर उनके बच्चे सिर्फ घर का खाना ही खाते हैं. लेकिन बर्थडे पार्टी या छुट्टियों में वह बाहर की चीजें भी ट्राई करते हैं.

Credit: Instagram

ईशा ने बताया कि उनका बचपन चॉकलेट खाते हुए ही बीता. लेकिन जरूरी है कि इसे कम मात्रा में और किसी की निगरानी में ही खाया जाए.

Credit: Instagram

ईशा ने कहा, थोड़ा बहुत टीवी देखना ठीक है. उनकी बेटियां कार्टून को काफी शौक से देखती हैं. उनके टीवी देखने का टाइम फिक्स है.

Credit: Instagram