9 November 2022

दीपिका से श्रद्धा तक ये एक्ट्रेस हैं इतनी फिट, उम्र जान नहीं होगा यकीन

(Image credit: Instagram/JACQUELINE FERNANDEZ)

बॉलीवुड की अधिकतर एक्ट्रेस फिटनेस फ्रीक हैं और रोजाना जिम जाती हैं. 

(Image credit: Instagram/monalisa)

साइंस के मुताबिक, क्लीन डाइट, रोजाना एक्सरसाइज, प्रॉपर रेस्टस स्ट्रेस फ्री रहने और पर्याप्त नींद से कोई भी अपनी उम्र से कम दिख सकता है.

(Image credit: Instagram/monalisa)

बॉलीवुड में भी कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनकी फिटनेस के कारण उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता.

(credit: Instagram/Rani Chatterjee)

करीना कपूर का जन्म 21 सितंबर 1980 को हुआ था. वह 42 साल की हैं लेकिन क्लीन डाइट और वर्कआउट से वह काफी फिट रहती हैं.

(credit: Instagram/kareenakapoor)

करीना को योग और पिलाटीज वर्कआउट काफी पसंद है. 2 बच्चों के जन्म के बाद भी वह काफी फिट हैं.

(credit: Instagram/kareenakapoor)
(credit: Instagram/Shilpa shetty)

दीपिका पादुकोण 36 साल की हैं. उनका जन्म 5 जनवरी 1986 को हुआ था. वह फिटनेस के लिए वर्कआउट और डाइट पर घ्यान देती हैं.

(credit: Instagram/Shilpa shetty)

दीपिका को वेट ट्रेनिंग और पिलाटीज एक्सरसाइज करना काफी पसंद है. इससे मसल्स टोन करने और एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न होती है.

सोनम कपूर का जन्म 9 जून 1985 को हुआ था. वह 37 साल की हैं और डाइट-एक्सरसाइज से अपने आपको फिट रखती हैं.

(Image credit: Instagram/Sonamkapoor)

सोनम कपूर वेट ट्रेनिंग, योग, पिलाटीज एक्सरसाइज से अपने आपको फिट रखती हैं.

(Image credit: Instagram/Sonamkapoor)

कटरीना कैफ का जन्म 16 जुलाई 1983 को हुआ था. वह अभी 39 साल की हैं. उनकी फिटनेस देख उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है.

(Image credit: Instagram/katrina kaif)

कटरीना जिम जाकर एक्सरसाइज करती हैं. उनकी फिटनेस ट्रेनर याशमीन कराचीवाला हैं. लॉकडाउन में कटरीना ने होम वर्कआउट किया था.

(Image credit: Instagram/katrina kaif)
(Image credit: Instagram/DEEPIKA PADUKONE)

शिल्पा शेट्टी का जन्म 8 जून 1975 को हुआ था. वह अभी 47 साल की हैं और इंडस्ट्री की सबसे फिट एक्ट्रेस हैं.

(Image credit: Instagram/DEEPIKA PADUKONE)

शिल्पा शेट्टी योग एक्सपर्ट हैं. वह वेट ट्रेनिंग भी करती हैं जो कि उनकी एजलेस ब्यूटी का सीक्रेट है.

श्रद्धा कपूर 35 साल की हैं. इनका जन्म 3 मार्च 1987 को हुआ था. वह वेट ट्रेनिंग से फिट रहती हैं.

(Image credit: Instagram/SHRADDHA KAPOOR)

जैकलिन फर्नांडीज का जन्म 11 अगस्त 1985 को हुआ था और वह 35 साल की हैं. उन्हें देखकर उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है.

(Image credit: Instagram/JACQUELINE FERNANDEZ)

जैकलिन फर्नांडीज को योग और वेट ट्रेनिंग करना काफी पसंद है.

(Image credit: Instagram/JACQUELINE FERNANDEZ)