बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ हर हफ्ते अपने घर में बजट मीटिंग बुलाती हैं जिसमें घर के बजट पर चर्चा होती है.
उनके पति एक्टर विक्की कौशल ने हाल ही में इस बात का खुलासा न्यूज तक से बातचीत में किया है.
विक्की कौशल ने बताया, 'बजट मीटिंग हर हफ्ते होती है जिसमें घर का सारा स्टाफ मौजूद होता है.'
'इस दौरान कैटरीना स्टाफ से पूछती हैं कि कहां कितना पैसा खर्च होता है. और यह एक अच्छी बात है.'
बजट बनाकर चलने से हमें पता चल पाता है कि हम कितना खर्च कर रहे हैं और हमारी सेविंग कितनी हो रही है.
हम आपको ऐसे ही 6 टिप्स बता रहे हैं जिसे अपनाकर आप अपने घर का बजट मेंटेन रख सकते हैं.
1. अपने घर के बजटशीट पर अपनी कुल इनकम लिखकर रखें. अगर अपनी सैलरी के अलावा भी आप कुछ कमा रहे हों तो उसे अलग आपात स्थिति के लिए लिखकर रख दें.
2. आप जो भी खर्च कर रहे हैं, उसका पूरा हिसाब रखें. किराया, दवाइयां, स्कूल फी, ग्रोसरी जैसे खर्चों को बजट बुक में लिखकर रखें.
3. खर्च के बाद देखें कि महीने के अंत में आपकी सैलरी से कुल कितना बच रहा है. लगे कि खर्च कमाई से ज्यादा है तो गैर-जरूरी चीजों पर खर्च न करें.
4. वित्त विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि हमें एक इमर्जेंसी फंड रखना चाहिए ताकि आपात स्थिति में हम उसे खर्च कर सकें.
5. अगर आपको बिना जरूरत अधिक खर्च करने की आदत है तो इसे छोड़ दें अथवा आपका बजट गड़बड़ हो सकता है.
6. ग्रोसरी शॉपिंग के लिए लिस्ट बनाकर जाएं ताकि आप गैर-जरूरी चीजों को उठाकर न ले आएं.