एक्ट्रेस मौनी रॉय बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में से एक हैं.
Pic Credit: IGपरफेक्ट बॉडी और टोन्ड फिगर को लेकर मौनी काफी चर्चा में रहती हैं.
Pic Credit: IGमांसपेशियों में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर रहे, इसके लिए मौनी अपने दिन की शुरुआत स्ट्रेचिंग के साथ करती हैं.
खुद को मेंटली और फिजिकली फिट रखने के लिए मौनी रोजाना योगा करती हैं.
अपना टोंड फिगर मेंटेन रखने के लिए मौनी वेटलिफ्टिंग भी करती हैं.
फैट बर्न के लिए एक्सरसाइज रूटीन के तौर पर मौनी डांस करना पसंद करती हैं.
वर्कआउट के बाद मौनी प्रोटीन शेक, सलाद और बीन्स जैसी चीजें खाती हैं.
मौनी घर का खाना ही पसंद करती हैं. ब्रेकफास्ट में वह फ्रूटस और ओट्स खाती हैं.
मौनी उपमा, इडली और पोहा जैसे हल्का और हेल्दी नाश्ता लेती हैं.