12 May 2022

रानी-महारानी का रोल निभाकर हिट हुईं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस

(Credit: Instagram/manushi chhillar)

कई ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने फिल्मों में रानी या महारानी का किरदार निभाया और उसे दर्शकों ने भी काफी पसंद भी किया.

(Credit: Instagram/manushi chhillar)

पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर 'पृथ्वीराज' मूवी से डेब्यू करने जा रही हैं. वे इस मूवी में राजकुमारी संयोगिता का किरदार निभा रही हैं. 

(Credit: Instagram/manushi chhillar)

मानुषी छिल्लर इस मूवी के लिए काफी उत्साहित हैं. 

Credit: Instagram/manushi chhillar

दीपिका पादुकोण ने पद्मावत मूवी में चित्तौड़ के राजा राणा रतन सिंह की पत्नी, रानी पद्मावती का किरदार निभाया था. उनके इस कैरेक्टर को काफी पसंद किया गया.

दीपिका पादुकोण

(Image credit: Bhansali Productions)

प्रियंका चोपड़ा ने बाजीराव मस्तानी मूवी में मराठा साम्राज्य के योद्धा पेशवा बाजीराव की पत्नी काशीबाई का रोल निभाया था.

प्रियंका चोपड़ा

(Image credit: Bhansali Productions)

मणिकर्णिका फिल्म में कंगना राणावत ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का रोल निभाया था. इस मूवी को काफी सराहा गया  था.

कंगना राणावत

(Image credit: Zee Studios)

2008 में रिलीज हुई जोधा-अकबर मूवी में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने जोधा बाई का किरदार निभाया था. इस रोल की आज भी तारीफ होती है.

ऐश्वर्या राय

(Image credit: Ashutosh Gowariker Productions)


पद्मावत मूवी में अदिति राव हैदरी ने अलाउद्दीन खिलजी की पहली पत्नी, और दिल्ली सल्तनत की रानी मेहरुन्निसा का किरदार निभाया था.

(Image credit: Bhansali Productions)

अदिति राव हैदरी

लाइफस्टाइल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More