11th August 2021 By: Ayushi Tyagi Pic Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रसेज का ट्रेंडी साड़ी कलेक्शन




साड़ी का फैशन हमेशा एवरग्रीन रहता है इसलिए बॉलीवुड एक्ट्रसेज खास मौके पर साड़ी पहनना पसंद करती हैं. 



बॉलीवुड एक्ट्रेस साड़ी को ट्विस्ट के साथ स्टाइल कर नया ट्रेंड सेट कर रही हैं. 


शिल्पा इंडोवेस्टर्न आउटफिट्स का परफेक्ट कॉम्बिनेशन बनाने में माहिर हैं जिसका उदाहरण उनकी ये ड्रेप्ड साड़ी है.






तापसी का हर अंदाज सबसे हटकर रहता है. उन्होंने साड़ी के साथ स्पोर्ट शूज कैरी किए हैं जिसमें वह कूल लग रही हैं.







सोनम कपूर ने डेनिम साड़ी को व्हाइट शर्ट के साथ कैरी कर फैशन स्टैंडर्ड को नेक्स्ट लेवल पर पहुंचा दिया है.








खूबसूरत एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने पल्लू को अलग तरह से स्टाइल करके साड़ी को डिफरेंट लुक  दिया है.






देसी गर्ल प्रियंका ने बिना ब्लाउज के सादगी से शिमरी गोल्डन साड़ी पहनी है. 


कैटरीना कैफ ने भी मिरर वर्क नेट साड़ी को बड़ी ही सादगी के साथ कैरी किया है. 

फैशन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...