47 साल की होकर भी बेहद फिट हैं सुष्मिता सेन
सुबह और शाम में पसंद करती हैं पोषण युक्त खाना
सुष्मिता सेन कभी नहीं भूलती हैं समय से खाना
खाने में शामिल करती हैं हरी सब्जियां और ग्रील्ड फिश
डाइट के साथ-साथ खूब पानी भी पीती हैं सुष्मिता
फिट रहने के लिए रेगुलर जिमनास्टिक करती हैं सुष्मिता
योग में भी छिपा है सुष्मिता सेन की फिटनेस का राज
सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी फिटनेस के फोटो शेयर करती हैं सुष्मिता